कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Happy Father&यs Day 2021 फादर्स डे सेलिब्रेशन के लिए बस चंद दिन ही ही शेष है। पिता के त्याग और बलिदान के लिए धन्यवाद कहने का फादर्स डे बहुत ही अच्छा अवसर होता है। इस बार फादर्स डे 20 जून दिन रविवार को मनाया जाएगा। यह दिन न केवल किसी व्यक्ति के जीवन में पिता के अपरिहार्य योगदान को स्वीकार करने के लिए है, बल्कि सामुदायिक, सामाजिक, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर उनके योगदान को भी स्वीकार करता है। इस स्पेशल डे पर बच्चे गिफ्ट आदि खरीदते हैं। उनके लिए कार्ड बनाते हैं या फिर बाहर घूमने का प्लान करते हैं। बच्चों द्वारी की गई ये एक्टिविटी उन्हें उनके पिता के और ज्यादा करीब लाती है। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से इस बार बाहर जाना ठीक नही है। ऐसे में इस बार अपने घर के अंदर ही फादर्स डे मनाना चाहिए।

फोटो : साभार पिक्साबे
फादर्स डे का इतिहास
फादर्स डे पहली बार 1910 में अमेरिका में मनाया गया था और तब से यह हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जा रहा है। वहीं दुनिया के कुछ हिस्सों में फादर्स डे मार्च में और मई में मनाया जाता है। मान्यता है कि साल 1910 में 19 जून को वाशिंगटन के सोनोरा स्मार्ट डोड के प्रयासों के बाद यह दिन सेलिब्रेट हुआ। 1909 में स्पोकाने के चर्च में मदर्स डे मनाया जा रहा था और उस पर उपदेश दिया जा रहा था। यह सुनकर सोनोरा स्मार्ट डोड को लगा कि मदर की ही तरह फादर्स डे भी मनाया जाना चाहिए। ओल्ड सेन्टेनरी प्रेस्बिटेरियन चर्च के पादरी डॉक्टर कोनराड ब्लुह्म की मदद से इस पर लोगों से सलाह-मशविरा किया गया। इसके बाद अलायन्स मिनिस्ट्री ने भी इस विचार पर अपनी सहमति जताई। ऐसे में 1910 में पहली बार जून के तीसरे संडे को अच्छे से फादर्स डे मनाया गया।

National News inextlive from India News Desk