Happy Diwali 2022 Wishes, Images, Quotes, Greetings, Messages, Status : भगवान राम के अयोध्या आगमन का प्रतीक दीपावली कार्तिक माह की अमावस्या को मनाई जाती है। इस वर्ष 4 नवंबर गुरुवार को दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस पर्व को हमेशा से ही सुख समृद्धि प्रदान करने वाला माना जाता है। यही वजह है कि इसमें गणेश जी और मां लक्ष्मी जी के विग्रह स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है। साथ ही पूरे घर द्वार को दीयों और लाइटों से रोशन किया जाता है। ताकि हमारे घर से सभी तरह का अंधकार दूर हो जाए, साथ ही जीवन में ज्ञान, सुख और समृद्धि छा जाए। तो इस दिवाली मां लक्ष्मी से करें कामना कि हम सबके लिए दिवाली बहुत ही सुखकारी हो। ऐसे की शुभकामना संदेशों को उपहार में सभी अपनों को भेजें और सोशल मीडिया पर शेयर करें...
1: प्रकाश व खुशियों के महापर्व
दीपावाली में आपके जीवन में
सुख, शांति एवं समृद्धि आये।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं...
2: लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
आपके जीवन में आए खुशियां अपार
यही कामना है आपके लिए उपहार
दीपावली की बधाई...
3: हर दम खुशियां हों आपके साथ
न कभी आपका दामन हो खाली
मेरी तरफ से विश यू हैप्पी दिवाली 2021...
4: दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें,
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं...
5: ये दिवाली आपके घर में लाए खुशहाली
आप और आपके परिवार को हैप्पी दिवाली
6: गणपति और मां लक्ष्मी
आपके दुखों का नाश करें
और रोशनी के दीप
आपके घर में खुशहाली लाएं
दिवाली की ढेर सारी बधाई...
7: रोशनी का यह पर्व है, दीये तुम जलाना
पुरानी बातें भूलकर सबको गले लगाना
दिवाली के इस त्योहार को खुशियों से मनाना...
Happy Diwali 2021
8: घर में धन की वर्षा हो
दीपों से चमकती शाम आए,
सफलता मिले हर दिन
खुशियों का सदा पैगाम आए
दीपावली की शुभकामनाएं...
9 : दीपावली में दीपक हजार हों
आपके घर खुशियों की बौछार हो,
दीपावली पर आप और आपके
परिवार को ढेरों शुभकामनाएं...
10: On Diwali, may you get
tons of blessings
from Goddess Lakshmi
Happy Diwali 2021
11: Shine like sparkles,
glow like candles and
burn all the negativity
like crackers.
Wish you a cheerful Diwali...