1 . रिश्ता कोई भी हो, हर रिश्ते की नींव होती है विश्वास। एक-दूसरे पर विश्वास आपको एकदूसरे के बेहद करीब लाता है। वाकई ये विश्वास ही होता है, जो दो लोगों को एकदूसरे के इतना करीब ला देता है। वहीं ईर्ष्या उस चिड़िया का नाम है, जो दोनों को एकदूसरे से हमेशा दूर बनाए रखता है।

2 . किसी भी रिश्ते के बीच में जरूरी नहीं कि पूरी तरह से परफेक्शन हो। ऐसे में ये बात तो हर कोई जानता होगा कि कोई भी दुनिया में पूरी तरह से परफेक्ट बनकर नहीं आया। ऐसे में अगर आपके पार्टनर में कोई कमी है, तो जरूरत है कि उसकी उस कमी को नजरअंदाज करके हम उसकी और खूबियों पर गौर करें।

3 . कोशिश करें कि आपके रिश्ते में हमेशा ताजगी बनी रहे। इसके लिए जरूरी है कि आप उसके कामों में उसकी सराहना करें। ऐसा करने से सामने वाले की भी रचनात्मकता में इजाफा होता है और आपके रिश्ते की मिठास बनी रहती है।

4 . हर किसी को जरूरत होती है पर्सनल स्पेस की। ऐसे में जरूरी है कि थोड़ा समय आप अपने पार्टनर को उसके खुद के लिए दें। इस समय में उसे करने दें वो जो उसको पसंद है। भले वो काम आपको पसंद हो या नहीं। अपने रिश्ते में इस तरह से थोड़ा सा स्पेस देना आप दोनों को और करीब ला देगा, यकीन मानिए।

5 . किसी भी जीवन में खुशी लाने के लिए जरूरी है खुद का खुश रहना। ऐसे में अगर आपको अपने रिश्ते को खुशियों से भरना है तो उसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप टेंशंस को भुलाकर खुद भी खुश रहिए। तभी तो आप सामने वाले को भी खुश रख पाएंगे।

6 . आपको अपने पार्टनर के किसी काम से अगर दिक्कत हो रही है तो एक बार उस बारे में उससे डिस्कस करके भी देखिए। हो सकता है कि आपके ऐसा करने से उसका कोई सॉल्यूशन निकल आए और आप दोनों खुश हो जाएं।

7 . एक अच्छे और सुदृढ़ रिश्ते के लिए जरूरी है कि दोनों एकदूसरे की बातों को सुनें। ये सही नहीं कि सिर्फ एक ही हमेशा बोलता हो और दूसरा हमेशा सुनता हो। ऐसा करने से आपके रिश्ते में दूरी आ सकती है। जरूरी है कि दोनों एक-दूसरे की सुनें और एक दूसरे को कहने का बराबर मौका दें।

8 . अच्छे रिश्ते के लिए जरूरी है कि दोनों में आपस में हमेशा कम्यूनिकेशन बरकरार रहे। चाहें जितनी भी लड़ाई या झगड़ा हो, लेकिन दोनों के बीच बात बरकरार रहनी चाहिए। हो सकता है इन्हीं बातों के बीच में आपकी लड़ाई का कोई सॉल्यूशन निकल आए।

9 . दोनों के बीच हमेशा लहेजा मेंटेन रहना चाहिए। कोई जरूरी नहीं कि आप दोनों एकदूसरे से सौ प्रतिशत सहमत हो। इसके बावजूद दोनों को एकदूसरे के प्रति कभी भी आक्रामक नहीं होना चाहिए। इसके लिए हो सके तो साल में एक बार किसी हिल स्टेशन या समंदर किनारे आउटिंग पर जरूर जाएं।   

10 . दोनों भले अपनी-अपनी जिंदगी में कितना भी व्यस्त क्यों न हों, कोशिश करें कि भले आधा घंटा ही सही, लेकिन एकदूसरे के लिए जरूर निकालें और ये समय सिर्फ आप दोनों का ही होना चाहिए। इसमें किसी तीसरे की कोई जगह न हो।

inextlive from Relationship Desk

 

Relationship News inextlive from relationship News Desk