कानपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भारत देश की स्वतंत्रता के लिए होने वाले आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया। वो महात्मा गांधी के मार्गदर्शन में काम करते हुए कांग्रेस के महासचिव बने और गांधी जी के साथ कई क्रांतिकारी आंदोलनों का चेहरा बने। हालांकि इन आंदोलनों के लिए उन्हें कई बार जेल में भी डाला गया, लेकिन भारत को आजाद देश बनाने के लिए वो लगातार जुटे रहे और आखिरकार उन्होंने ब्रिटिश शासन से भारत को आजाद कराकर ही दम लिया। उनके योगदान और उस वक्त की राजनीतिक स्थितियों ने उन्हें भारत का प्रथम प्रधान मंत्री बनाया। पं नेहरु को बच्चों से बहुत लगाव था और उन्होंने अपने जीवन काल में तमाम ऐसी बातें कहीं, जो हम सभी को जिंदगी में निडर और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती रहती हैं। 14 नवंबर यानि बाल दिवस के मौके पर जानिए पं नेहरु की कही ये 10 प्रेरणादायक बातें -
1: आप तस्वीरों के मुंह को दीवार की ओर मोड़कर इतिहास के रुख को नहीं बदल सकते हैं
2: हमारा मुख्य दोष यह है कि हम कामों को करने की बजाय उनके बारे में बातें करने पर ज्यादा जोर देते हैं
3: नागरिकता देश की सेवा में होती हैं
4: जीवन में शायद डर से ज्यादा बुरा और इतना खतरनाक कुछ भी नहीं है
5: अज्ञानता हमेशा परिवर्तन से डरती है
6: संकट और गतिरोध जब भी होते हैं तो उनसे कम से कम यह लाभ जरूर होता है, कि वो हमें सोचने के लिए मजबूर करते हैं
7: यह मानव जीवन का एक मौलिक नियम है, कि यदि काम करने का तरीका अच्छा है, तो प्रतिक्रिया भी अच्छी होगी
8: फैक्ट आखिर फैक्ट हैं और आपकी पसंद के आधार पर वो लुप्त नहीं होंगे
9: बहुत आसान है केवल सुझाव देना और बाद में उससे होने वाले परिणामों से बचने की कोशिश करना
10: लोकतंत्र अच्छा है। मैं ऐसा इसलिए कहता हूं क्योंकि बाकी अन्य प्रणालियां बदतर हैं
National News inextlive from India News Desk