नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के पूर्व ऑलराउंडर और 2011 विश्व कप के हीरो युवराज सिंह शनिवार को 39 साल के हो गए। उनके पूर्व साथी गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह सहित अन्य लोगों ने युवी को जन्मदिन की बधाई दी। ट्वीट करते हुए गंभीर ने लिखा, "भारत के दोनों वर्ल्डकप में मैन ऑफ द सीरीज रहे मेरे प्यारे भाई @ YUVSTRONG12 को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं! आपकी यात्रा लाखों के लिए प्रेरणा रही है! हमेशा स्वस्थ और खुश रहें!"

हरभजन ने ट्वीट किया, "जन्मदिन मुबारक हो भाई @ YUVSTRONG12 #SixerKing #HappyBirthdayYuvi।"


वहीं पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को इंस्पीरेशन करार दिया और कहा कि वह उनके साथ हमेशा खुशी और आनंद लेते आएं हैं।उन्होंने कहा, "एक ऐसे दोस्त को हार्दिक जन्मदिन की शुभकामनाएं जो एक प्रेरणा है और जिसने हम सभी को आशा, आनंद और खुशी दी है। ईश्वर आपको आज और हमेशा आशीर्वाद दे।"

पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना, जिन्होंने इस साल अगस्त में एमएस धोनी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, उन्होंने भी युवराज को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। रैना ने ट्वीट किया, "हैप्पी बर्थडे युवी पा @ YUVSTRONG12। आप स्वस्थ और हमेशा खुश रहे।हमेशा चमकते रहें और हमें प्रेरित करते रहें। यहां हमारी सभी शानदार यादें हैं। # HappyBirthdayYuvi'

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी फनी अंदाज में युवी को बर्थडे विश किया। वीरू लिखते हैं, 'जब तक बल्ला चलता था, तब तक ठाठ थी। बाॅलर्स की वाॅट थी। अब बल्ला चलने के बाद भी अलग बात है। बाॅलर्स के कच्छे उतारने से लेकर बनियान पहनकर मैच देखने को स्वैग, यही हैं अपनी युवराज। हैप्पी बर्थडे युवी।'

युवराज ने पिछले साल 10 जून को सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। युवी ने अपने करियर में 304 वनडे, 58 टी 20 आई, और 40 टेस्ट मैच खेले। युवी को उनकी तूफानी बैटिंग और शानदार फील्डिंग के लिए याद किया जाता है। यही नहीं 2011 वर्ल्डकप में जब भारत विश्वविजेता बना था तब युवी मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk