कानपुर। Happy Birthday Varun Dhawan: अपने बर्थ डे पर वरुण इस बार दोस्तों के साथ पार्टी तो शायद ना कर पायें लेकिन घर में अपने पेरेंटस औऱ बाकी फेमिली मेंबर्स के साथ अच्छा टाइम स्पेंड कर पायेंगे जो कुछ सालों से फिल्मों में बिजी रहने के कारण वो नहीं कर पाये थे। हाल ही में उन्होंने भी कोरोना के खिलाफ जंग में डोनेट करने का फैसला किया था और ट्वीट करके बताया कि उन्होंने पीएम केयर फंड में 30 लाख रुपये किए हैं। वरुण ने उम्मीद जताई की हम इससे जरुर उबरेंगे, देश है तो हम हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड को भी उन्होंने 25 लाख रुपए डोनेट किए हैं। इसके अलावा वरुण टाइम टू टाइम अपने फैंस को एंटरटेन करने की कोशिश भी करते रहते हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने फ्लिपकार्ट रियलिटी शो के साथ जुड़ने का फैसला किया और लॉकडाउन में अनोखा स्टे ऐट होम ऑनलाइन रियलिटी हंट ले कर आये। और वो क्या करते हैं जिससे कोरोना वायरस से फैवलने वाली बीमारी का स्ट्रेस हटे और लोगों को सहाी जानकारी भी मिले। इन पांच इंस्टाग्राम वीडियो से आपको ये समझ आ जाएगा।

कोरोना को गाली दो

इस वीडियो में कोरोना को लेकर वरुण ने जमकर झल्लाहट निकाली है। इस मजेदार क्लिप में वह कोरोना को खूब कोस रहे हैं। अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो की वह कोरोना की कहने के साथ शुरुआत करते हैं। जिसके बाद एक तेज सीटी के साथ सब म्यूट हो जाता है जिससे समझ आता है कि वह कोरोना को जमकर गालियां दे रहे हैं। वीडियो के आखिर में वरुण मुस्कुराते नजर आते हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा 'बुरे शब्द अच्छी वाइब्स। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।'

पॉजिटिव सोच

ये वीडियो उन्होंने कर्टसी गुगल के साथ शेयर किया है। इसके बारे में लिखते हुए उन्होंने बताया कि इस वायरस के चलते ङुए लॉकडाउन के कारण लोग घरों में बंद हैं और बीच जैसी जगहों पर गंदगी नहीं फैल रही। साथ ही इन्वायरमेंट भी पाल्यूशन फ्री हो रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में हम होंगे कामयाब सॉन्ग सुनाई दे रहा है।

View this post on Instagram

Once this ends I will celebrate like this

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on Apr 10, 2020 at 12:35am PDT

फन का डोज

इस वीडियो के कैप्शन में वरुण कह रहे हैं कि जब कोरोना का खतरा टल जायेगा और लॉकडाउन खत्म हो जायेगा तो वीडियो में लाच रहे बच्चे की तरह वो भी नाच नाच कर खुशी मनायेंगे और उनके इस वीडियो का समर्थन करते हुए कई बॉलीवुड एक्टर्स और सेलिब्रिटीज ने कमेंट किया है।

लॉकडाउन मानने की अपील

ये चौथा वीडियो तब का है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले फेज का लॉकडाउन अनाउंस किया था। इस वीडियो में फुल एनर्जी के साथ मस्ती करने के साथ वरुण लोगों को घर में रहने और लॉकडाउन के रूल्स फॉलो करने को कह रहे हैं। वैसे वरुण ने चेरिटी के तौर पर डॉक्टर्स और बेघर लोगों को खाना भी डिस्ट्रीब्यूट करना शुरू किया है।

बड़ों का रखें ख्याल

पांचवे वीडियो में वे अपने पेरेंटस के साथ घर की बालकनी में खड़े होकर घंटी और मंजीरे बजाते नजर आ रहे हैं। साथ ही कैप्शन में उन्होंने अपने सभी फैंस से अपील की है कि वो भी अपने परिवारों के साथ रहें और घर के बुजुर्गों और अपने माता पिता का खास ख्याल रखें।

दोस्त दे सकते हैं वर्चुअल पार्टी

सुनने में आ रहा है कि वरुण को उनके दोस्त जैसे अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर आदि वर्चुअल बर्थडे पार्टी देने की प्लानिंग कर रहे हैं।वे सब उनके जन्मदिन पर अपने फोन और कंप्यूटर के थ्रू उनसे कनेक्ट होने का इरादा रखते हैं। वरुण अपने माता-पिता, भाई, भाभी और छोटी भतीजी के साथ हैं, इसलिए वे परिवार के साथ तो जुड़े ही हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk