कानपुर। Happy Birthday Tiger Shroff: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्टर को पहचान उनके डेब्यू, स्टारडम को जांच कर पसंद करने वालों की तादात के बेस पर मिलती है, पर टाइगर श्रॉफ इस मामले में एक रेयर एक्सेप्शन कहे जा सकते हैं, क्योंकि उन्हे पहचान फिल्मों में देखे जाने से पहले ही मिलने लगी थी। एक ट्रेंड और ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले इस एक्टर के वीडियो डेब्यु से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे थे। बतौर एक्टर पहचान बनाने के पहले वे धूम 3 में आमिर खान को उनके रोल के लिए ट्रेनिंग दे चुके थे। 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से डेब्यु करने वाले टाइगर को पता था कि उन्हें एक ऐसी इंडस्ट्री में सरवाइव करना है जो रातों-रात करियर बनाने और अचानक ऊंचाई से गिरा कर खत्म करने के लिए जानी जाती है। इसीलिए उन्होंने डिसाइड किया कि वे अपने कुछ डिपरेंट टैलेंट और उसमें कंप्लीट परफेक्शन के साथ ही आगे बढ़ेंगे। इसीलिए वे एक अपने जॉनर के इकलौते एक्शन स्टार बने जो एक आइडियल डांसर था और किसी वॉरियर की तरह एक्शन और स्टंट में एक्सपर्ट था।
टाइगर का जॉनर
ऐसा नहीं है कि टाइगर ने कुछ हट कर ट्राई नहीं किया पर ये भी तय है कि उन्हें पहचान और कामयाबी उन्ही फिल्मों से मिली जिनमें उनका फ्लॉ़लेस एक्शन और डांसिंग स्टाइल सामने आया था। फिर चाहे वो हीरोपंती से लेकर वॉर तक कोई भी फिल्म रही हो। आने वाली 6 मार्च को 'बागी 3' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसे लेकर सक्सेज के प्रति वे पूरी तरह आश्वस्त हैं और उसकी वजह यही है कि ये उसी जॉनर की फिल्म हैं जो उनका अपना मैदान है। ये बात नीचे दी गई लिस्ट से एकदम क्लियर हो जायेगी।
'बागी' (2016)
हीरोपंती की सफलता ने बागी के लिए रास्ता बनाया, और उस समय टाइगर या फिल्ममेकर्स को ये अंदाजा भी नहीं था की इस फिल्म को मिलने वाली कामयाबी उनको इसे एक फ्रेंचाइजी में बदलने के लिए मजबूर कर देगी। बिना शक ये कोई मास्टरपीस फिल्म नहीं थी, लेकिन जो बात इसे दूसरों से अलग करती थी वो था इसका हीरो जिसका हर मूव एक अलग किस्म के रोमांच से रूबरू करा रहा था। फिल्म की हाई लाईट बना 20 मिनट का वो सीन जिसमं हीरो रॉनी 10 मंजिला इमारत में विलेंस की पूरी फौज का सामना इस फ्लो में तेजी से करता है कि व्यूअर्स को पलक झपकाने का मौका भी नहीं मिलता। आज के दौर की फिल्मों में इस लेबल की हैंड टू हैंड कांबेट देखने को नहीं मिलती औऱ अगर कुछ झलक मिली भी तो उसका पूरा और सही इस्तेमाल नहीं हुआ है।
'बागी 2' (2018)
बीच के दौर में आई 'ए फ्लाइंग जट्ट' और 'मुन्ना माइकल' की असफलता ने श्रॉफ के स्टारडम को तगड़ा झटका दिया, यही वजह थी कि उनके लिए बागी 2 में रॉनी के रूप में कमबैक फायदे का सौदा साबित हुआ।इस बार उनका सामना और ज्यादा खतरनाक दुनिया से हुआ। वह एक द्वीप में बनी खलनायक की मांद में पहुंंचे और उसके डैडली गार्डस से मुकाबला करते हुए उसे खत्म किया। फिल्म में भरपूर एक्शन के लिए सारा मसाला मौजूद था, बड़े सेट-अप में टाइगर फुल रेम्बो मोड में दिखे। बंदूकों से लेकर, अपने रॉक-सॉलिड एब्स के साथ फाइट और हेलीकॉप्टरों को ब्लास्ट से उड़ाना तक सब कुछ लार्जर दैन लाइफ था।सीक्वल की जबरदस्त सक्सेज ने ही तय कर दिया था कि बागी 3 भी बनेगी और वो अब अपनी रिलीज से कुछ ही दिन दूर है।
'वॉर' (2019)
फिर आई 'वॉर' जिसे आप टाइगर के करियर की सबसे सम्मोहक फिल्म कह सकते हैं। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी वॉर में टाइगर का करेक्टर सबसे रियल या ह्यूमन कहा जा सकता है। खालिद सख्त और मासूम दोनों तरह के इमोशंस से भरा हुआ था, वह अपने दुश्मनों पर जितनी ताकत से अटैक करता था उतनी ही शिद्दत से आंसू भी बहा सकता था। फिल्म में उसका सबसे बेहतरीन उसका इंट्रोडक्टरी सीन था जब वो एक कांच की खिड़की को तोड़ कर स्मगलर्स के एक ग्रुप के साथ बड़ी ईज से सिर्फ हाथ पैर, से लड़ते हुए आसपास की प्रॉपरटी को हथियार बनाता है, जिसमें एक शैंडलियर भी शामिल है। पूरा सीन केवल टाइगर के मूव्स से इतना लय में था कि उसे हाईलाइट करने के लिए किसी तरह का बैकग्राउंड म्यूजिक एड करने की जरूरत महसूस नहीं की गई।
'बागी 3' (2020)
ये फिल्म भले ही 6 मार्च को रिलीज हो रही है पर इसके ट्रेलर ने फिल्म का मूड सेट करते हुए ये साफ कर दिया है कि इस बार रॉनी की लड़ाई एक पूरे देश से है। ट्रेलर में मौजूद सीरिया की कुछ झलकियां काफी प्रभावशाली हैं हांलाकि ये लड़ाई है पर्सनल ही क्योंकि उसे परदेश में अपने भाई को विलेन से बचाना है। इसके अलावा टाइगर के खाते में 'हीरोपंती 2', और 'द रेम्बो' रीमेक भी मौजूद है। आने वाले टाइम में टाइगर के लिए अपने इस एक्शन स्टार के टाइटिल को बनाये रखने का चैलेंज जो है ही, सवाल ये भी है कि वो बिना ऊबाउ हुए अपनी इस पहचान को औऱ कितनी हाइट पर ले जा सकते हैं। इसी जॉनर में वो कितने डिफरेंट अंदाज लेकर आ सकते हैं ताकि इस सफर को लंबा ले जा सकें।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk