मुंबई। छोटे पर्दे की सबसे पाप्युलर अभिनेत्रियों में से एक, श्वेता तिवारी आज 39 वर्ष की हो गई हैं। श्वेता ने डेली सोप 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा शर्मा का करेक्टर प्ले करके स्टारडम हासिल किया। उन्होंने 12 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था, और पहली नौकरी एक ट्रैवल एजेंसी में की, जहां उन्हें 500 रुपये मासिक वेतन मिलता था। 21 साल की उम्र में श्वेता तिवारी ने कहीं किसी रोज में एक छोटे सा रोल प्ले करने के बाद, 2001 में एकता कपूर के टीवी शो 'कसौटी'  के साथ बड़ा ब्रेक लिया। यह शो एक इंस्टेंट हिट रहा और श्वेता को जबरदस्त पाप्युलैरिटी मिली।

फिल्मों में भी किया काम
'कसौटी' के बाद, श्वेता तिवारी ने 'जाने क्या बात है', 'अदालत', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'परवरिश' जैसे शो में काम किया। क्या आप जानते हैं कि श्वेता तिवारी ने बिपाशा बसु की फिल्म मदहोशी में उनकी ऑन-स्क्रीन फ्रेंड का किरदार निभाया था। मिडडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि उनके करेक्टर को नोटिस नहीं गया, पर श्वेता को इस फिल्म में काफी लंबा रोल मिला था। श्वेता तिवारी ने कुछ हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय किया है, लेकिन सच ये है कि सिल्वर स्क्रीन पर उनका करियर कभी नहीं चल सका।

happy birthday shweta tiwari: जानें 500 रुपये से शुरू करके 1 करोड़ कमाने वाली इस एक्ट्रेस की कहानी के अनोखे ट्विस्ट
 
रिएल्टी शो की क्वीन
श्वेता तिवारी ने 'नच बलिए', 'इस जंगल से मुझे बचाओ', 'कॉमेडी सर्कस' और 'झलक दिखला जा' जैसे रियलिटी शोज में भी भाग लिया। श्वेता तिवारी विवादास्पद रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' के चौथे सीजन की विनर रही थीं और उन्हें 1 करोड़ रुपये का ईनाम मिला था। इ स शो कि वो फर्स्ट फीमेल विनर थीं।

थियेटर में वापसी
2018 में श्वेता ने एक लंबे समय के बाद, जब वी सेपरेटेड नाम के प्ले के साथ थियेटर के स्टेज पर वापसी की, इस नाटक का प्रोडक्शन, लेखन और डायरेक्शन राकेश बेदी ने किया था। श्वेता ने इस बारे में कहा था कि, “कई साल पहले, मैंने पृथ्वी थिएटर में एक नाटक किया था, वहां एक निर्देशक ने मुझे देखा और 'रिश्ते’ नाम का शो ऑफर किया। इस तरह मेरा टीवी करियर शुरू हुआ और 'कसौटी जिंदगी की' के बाद, मैंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।" अब वे तीन साल के अंतराल के बाद टीवी की दुनिया में 'मेरे डैड की दुल्हन' में पंजाबी किरदार के साथ वापसी करेंगी।

happy birthday shweta tiwari: जानें 500 रुपये से शुरू करके 1 करोड़ कमाने वाली इस एक्ट्रेस की कहानी के अनोखे ट्विस्ट

उतार चढ़ाव से भरी निजी जिंदगी
श्वेता की पर्सनल लाइफ उनके करियर की तरह सहज और कामयाब नहीं रही। उनकी पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी और घरेलू हिंसा का शिकार होने के बाद 2007 में वे इससे बाहर निकल आईं। दोनों की एक बेटी है, पलक, जो अपनी मां की तरह ही जल्द ही शोबिज में कदम रखने वाली है। 2013 में, श्वेता तिवारी ने अपने लांग टाइम ब्वायफ्रेड अभिनव कोहली से शादी की। शादी से पहले इस जोड़ी ने लगभग तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया था। 2016 मे श्वेता और अभिनव के बेटे रेयांश का जन्म हुआ। 2017 में खबर आईं की उनके बीच दिक्कतें आ रही हैं क्योंकि अभिनव के लड़खड़ाते करियर और श्वेता की सफलता को लेकर दोनों के बीच कई तरह की समस्यायें थीं। हालांकि, बाद में अभिनव ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया, पर सब कुछ ठीक नहीं हुआ और हाल ही में कई तरह के विवाद सामने आये जिसमें अभिनव के पलके के साथ अनुचित व्यवहार का मुद्दा भी था।

बेटी करने वाली है डेब्यु
कुछ समय पहले खबर आयी थी कि श्वेता की 18 वर्षीय बेटी पलक तिवारी 'तारे जमीं पर' फेम दर्शील सफारी के साथ फिल्म क्विकी से बॉलीवुड में डेब्यु करने वाली हैं, लेकिन पलक को अपनी पढ़ाई की वजह से फिल्म छोड़नी पड़ी। हालांकि, श्वेता ने कहा है कि उनकी बेटी जल्द ही अपना एक्टिंग करियर स्टार्ट करेगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk