पृथ्वी थियेटर के फाउंडर और फेमस एक्टर और फिल्ममेकर पृथ्वी राज कपूर के सेकेंड सन थे शम्मी कपूर. शम्मी का ओरिजनल नेम था शमशेर राज कपूर जिसे बाद फिल्मो के लिए बदल कर उन्होंने शम्मी कपूर कर लिया. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री 1948 में एज जूनियर आर्टिस्ट एंट्री की, उस टाइम उनको 50 रुपए परमंथ सेलिरी मिलती थी. इसके बाद वो चार साल तक पृथ्वी थियेटर से जुड़े रहे और महेश कौल के डायरेक्शन मे बनी अपनी फर्स्ट फिल्म 'जीवन ज्योति' मिलने के बाद उन्होंने 300 रुपए लास्ट सेलिरी लेने के बाद ये जॉब छोड़ा. इस फिल्म में उनकी हिरोईन थीं चांद उस्मानी. फिल्म करने के बाद वो श्रीलंका हॉलिडे के लिए गए.

वहीं अपनी वेकेशन इंज्वॉय करते हुए एक कांसर्ट में उनकी मुलाकात बैले डांसर और इजिप्शियन एक्ट्रेस नादिया गामल से हुई जो जल्दी ही फ्रेंडशिप और फिर लव रिलेशन में बदल गयी. शम्मी, नादिया के लिए सीरियस होने कह लगे थे कि ये रिलेशनशिप अचानक अबरप्टली खत्म हो गयी क्योंकि नादिया काहिरा लौट गयीं. इसके बाद 1955 में फिल्म 'रंगीन रातें' में एक कैमियो प्ले कर रही गीता बाली से शम्मी मिले. वे इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे थे और इस मुलाकात के ठीक चार महीने बाद दोनों ने शादी कर ली. इस कपल के दो बच्चे हैं बेटा आदित्य राज कपूर और बेटी कंचन. 1965 में गीता बाली की स्मॉल पाक्स से डेथ हो गयी और 1969 में शम्मी कपूर ने नीला देवी से सेकेंड मैरिज की. 

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk