श्री संजय दत्त उर्फ़ जन-मन में विख्यात ‘मुन्नाभाई’ सुपर स्टार ही नहीं अपितु व्यक्तिगत स्तर पर सामाजिक जीवन में एक अति व्यावहारिक एवं सरल व्यक्ति हैं।इनका संयुक्त जन्माँक-42 एवं एकल अंक-6 है तथा संयुक्त नामांक-30, एकल अंक-3 है। अंक-ज्योतिष के आधार पर दोनों ही समानार्थी अंक हैं,जो ऐसे जातक को अन्दर-बाहर से एक व्यक्तित्व का बनाते हैं।अर्थात् ऐसे व्यक्ति न किसी को धोखा देते हैं और न ही धोखा देने वाले को माफ करते हैं।ऐसे जातक उच्च कुल में जन्म लेते हैं तथा बाल्यावस्था से किशोरावस्था तक अपने सरल-तरल स्वभाव के कारण भविष्य के प्रति भ्रमित रहते हैं, किन्तु आयु के बढ़ते हुए क्रम में ऐसे व्यक्ति नि:सन्देह एक सह्रदय व्यक्तित्व के रूप में विख्यात हो जाते हैं।
अंक तीन वृहस्पति ग्रह का सूचक है,जो फलित एवं अंक ज्योतिष में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।इस आधार पर श्री संजय दत्त जी का वर्तमान समय थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला होगा।किन्तु 19 जनवरी-2020के बाद वृहस्पति के प्रभाव से इनकी प्रतिष्ठा-पद तीव्र गति से बढ़ेगा।इनके द्वारा प्रस्तुत सभी कार्य लोगों के द्वारा सराहे जाएँगे।अंक ज्योतिष में ३,६और ९का अंक अत्यन्त महत्वाकांक्षी अंक माना गया है।संजय जी का जन्माँक भी ६है अतः इनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व दोनों ही समानार्थी हैं।इनमें दूसरों के प्रति सहानुभूति की प्रबल भावना है।आगामी वर्ष में श्री संजयदत्त को अपनी अतिरेक भावुक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना अत्यंत फलदायक होगा।यद्यपि अंक ज्योतिष के फलादेशानुसार इन्हें अनुशासन एवं सुव्यवस्था अतिप्रिय है,तथापि कहीं न कहीं यह भाव आगामी समय के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
अतः इन्हें अपनी आवश्यकता से अधिक भावुकता पर नियंत्रण करना लाभकारी होगा।श्री नारायण की पूजा-अर्चना फलदायी होगी।मंगल,वृहस्पति और शुक्रवार इनके लिए विशेष सौभाग्यशाली दिन हैं।किसी भी माह की 6,9,15,18,24 एवं २७तारीख़ प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान करेगी। शुभ रत्न-बिल्लौर,नीलमणि अथवा पोखराज है। जन्माँक एवं नामांक ३व ६ होने के कारण इनमें स्वाभिमान का भाव अधिक है,जिसके कारण किसी का एहसान नाहीं लेते;यह संजय जी काअहंकार नहीं गुण है।शुभ रंग-चमकीला गुलाबी,हल्का जामुनी एवं येलोयार्कर है।कुलमिलाकर संजय जी का आगामी वर्ष स्वर्णिम होगा।
।।शुभमस्तु। ।
पंडित चक्रपाणि भट्ट
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk