नई दिल्ली (एएनआई)। बाॅलीवुड के दिग्गज कलाकार संजय दत्त का आज 61वां जन्मदिन है। संजय को फिल्म इंडस्ट्री में कई साल हो गए। न जाने संजय की कितनी फिल्में हैं जो सुपरहिट रही। अभिनेता संजय दत्त के जन्मदिन पर उनकी आगामी एक्शन-थ्रिलर 'केजीएफ चैप्टर 2' के निर्माताओं ने बुधवार को फिल्म से उनका कैरेक्टर पोस्टर रिवील किया। संजय दत्त ने पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जिसमें उन्हें एक डाॅर्क और खतरनाक अवतार में दिखाया गया था। संजय ने "जन्मदिन के उपहार" के लिए निर्माताओं को भी धन्यवाद दिया।
संजय दत्त ने शेयर की पोस्ट
संजय ने अपनी पोस्ट में लिखा, "इस फिल्म पर काम करना एक खुशी की बात है और मैंने लिए इससे बेहतर जन्मदिन का तोहफा और कुछ नहीं होगा। केजीएफ की पूरी टीम को धन्यवाद। मेरे सभी प्रशंसकों के लिए विशेष धन्यवाद जिन्होंने मुझे हमेशा अपना प्यार और समर्थन दिसा! KGFChapter2 AdheeraFirstLook,"
विलेन बने हैं संजय दत्त
'KGF: चैप्टर 2' दत्त की भूमिका को दक्षिण भारतीय सिनेमा में चिह्नित करेगा। वह कथित तौर पर फिल्म में शत्रु की भूमिका निभाते नजर आएंगे। मुख्य भूमिका में यश होंगे। यह फिल्म का दूसरा पार्ट है। पहले भाग में यश को एक बच्चे से खतरनाक गैंगस्टर बनते दिखाया गया।आगामी सीक्वल में रॉकी (यश) और अधीरा (संजय) के बीच सत्ता संघर्ष का अनुसरण करने की बात कही गई है। प्रशान्त नील द्वारा अभिनीत, फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी भी मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म की पहली किस्त भी नील ने निर्देशित की थी। फिल्म 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
संजय दत्त के करियर में कई उतार-चढ़ाव
संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई, 1959 में वेटरन एक्टर सुनील दत्त के घर में हुआ था। संजय दत्त की मां नरगिस दत्त भी अपने समय की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं। फिलहाल आप यहां देखें इनकी ये अनदेखी तस्वीरें। संजय दत्त का बैकग्राउंड फिल्मी था इस वजह से इन्हें लाइम लाइट में आने से पहले ही मीडिया का अटेंशन मिल गया जो उनके लिए नुकसान दायक रहा। संजय दत्त की पहली फिल्म रिलीज होने के कुछ दिन पहले ही उनकी मां का देहांत हो गया था और संजय नशे की लत में डूबे रहते थे। संजय के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए। इस बीच वह जेल भी गए। हालांकि इस एक्टर के जीवन पर 'संजू' फिल्म भी बनी। जिसमें रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk