मुंबई। रजनीकांत ने बतौर एक्टर अपना डेब्यु 1975 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता, मोशन पिक्चर की मूवी अपूर्व रावंगल से किया था। इसको के.बालाचंदर ने डायरेक्ट किया था और साउथ के सुपरस्टार कमल हासन उनके को एक्टर थे।
1- 1995 में आयी रजनीकांत की फिल्म मुथु ऐसी पहली भारतीय फिल्म थी जिसे मुटू: ओडोरु महाराजा के नाम से जापानी में डब किया गया था, और इसने 1998 में रिकॉर्ड 1.6 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। 14 दिसंबर 2006 को जापान नेशनल डाइट के अवसर पर उस समय प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने अपने भाषण में इस फिल्म की जापानी भाषा में रीच के बारे में एक स्पेशल टिप्पणी भी की थी।
2- उन्होंने 1978 में आयी डॉन और गोलमाल दोनों फिल्मों के तमिल रीमेक में काम किया। इनमें से डॉन 1980 में बिल्ला के नाम से और गोलमाल 1981 में थिल्लू मुल्लू के नाम से रिलीज हुई थी। थिल्लू मुल्लू को कॉमेडी जॉनर में उनका डेब्यु माना जाता है।
3- मिड के मुताबिक निर्देशक केएस रविकुमार ने रजनीकांत के साथ कई ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्मों में काम किया है।
4- "रजनीकांत फैक्ट्स" या "रजनीकांत जोक्स" उनसे जुड़ी ऐसी खासियत है जो किसी दूसरे स्टार को अब तक कभी हासिल नहीं हुई। भले ही ये थोड़ा सटायरिकल है पर रजनी के बारे में फनी टैक्स्ट मैसेज और जोक्स इंटरनेट पर काफी वायरल होते हैं।
5- 1990 की तमिल फिल्म अथिसया पिरावी की एक क्लिप, जिसमें वे खुद और थवाकलाई नाम से फेमस उनके को एक्टर नजर आये थे, 2006 में यूट्यूब पर "लिटिल सुपरस्टार" नाम से बेहद वायरल वीडियो बन गई थी।
6- उन्होंने शाहरुख खान की फेमस बॉलीवुड फिल्म 'रा.वन' में चिट्टी के रूप में एक बेहद इंट्रसिटिंग करेक्टर प्ले किया था। चिट्टी रजनीकांत की तमिल फिल्म 'इथिरन' का करेक्टर था जो एक रोबोट था। ये फिल्म हिंदी में 'रोबोट' के नाम से रिलीज हुई थी और इसमें रजनीकांत के डबल रोल था एक साइंटिस्ट डॉ के. वशीकरण का और दूसरा रोबोट चिट्टी का।
7- बताते हैं कि फिल्म के डायरेक्टर के एस रविकुमार ने 'इथिरन' में मुख्य भूमिका के लिए पहले शाहरुख खान से कांटेक्ट किया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और इसके बाद रजनीकांत को कास्ट किया गया।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk