मुंबई। अपनी जबरदस्त एक्टिंग और लार्जर दैन लाइफ मूवीज के चलते हिंदी सिनेमा के शोमैन कहे जाने राज कपूर आज 95 वर्ष के हो गए। वह अपने पैशनेट और मन को छू जाने वाले सिनेमा के लिए जाने जाते थे। उनकी फिल्में अविस्मरणीय संगीत, यूनीक कहानी, और हैरान करने वाली परफार्मेंसेज से भरी होती थीं। राज कपूर न केवल बेहतरीन एक्टर थे, बल्कि उन्होंने कई ऐसी फिल्मों का निर्माण भी किया जो बॉलीवुड के इतिहास में ना भूलने वाली बातों में दर्ज हो गई हैं। उनके साथ काम करने वाले सभी लोग उनके बेमिसाल विजन,& सिनेमा के लिए उनके एक्साइटमेंट और प्यार के कायल रहे हैं।
Happy Birthday dad! We shall always remember you.......love! pic.twitter.com/mT38hpxTma
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 14, 2019
बेटे ऋषि ने किया याद
हांलाकि वे अब हमारे साथ नहीं है पर एक शानदार व्यक्ति और अब तक के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में से एक के तौर पर अभी भी सभी के दिलों में जीवित हैं, खासकर उनके बेटे और अभिनेता ऋषि कपूर के लिए। इसी के चलते अपने ट्विटर अकाउंट पर ऋषि ने फिल्म, मेरा नाम जोकर से एक ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर साझा करके अपने पिता को याद किया। इस तस्वीर के साथ उनका मैसेज ना सिर्फ लाइफ की कठोरता से रू ब रू कराता है बल्कि प्यार की दिलकश वास्तविकता को भी सामने रखता है।
फिल्मी सेलेब्रिटीज ने भी किया याद
ऋषि के मैसेज के बाद हिंदी सिनेमा के दिग्गजों के ट्वीट्स की एक सीरीज शुरू हो गई। एक्टर और पॉलिटीशियन शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा- सबसे बड़े शोमैन, एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राज कपूर के लिए बेहद प्यार और सम्मान के साथ याद कर रहा हूं । वह अपने काम& के लिए बेहद पैशन के साथ करते थे, उन्होंने आर के स्टूडियो को स्थापित करने में अपने जीवन के 24 दिए।
My most fav film maker .. a great #RajKapoor Happy birthday to u .. Remember u always https://t.co/1M0QqH01L2
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) December 14, 2019
फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने पोस्ट किया- 'मेरा सबसे पसंदीदा फिल्म निर्माता। आपको जन्मदिन की बधाई। आपको हमेशा याद रखेंगे।'
Remembering #RajKapoor on his birth anniversary...my most memorable parties were with him for his birthday in Chembur. Filled with glamour, glitz, showmanship & the entire film industry! There never was and never will be anybody like him... pic.twitter.com/IEbRCvGP3e
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 14, 2019
एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर ने भी& अपनी पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, ' रिमेंबरिंग& #राजकपूर मेरी सबसे यादगार पार्टियां उनके साथ चेंबूर में उनके जन्मदिन पर ही हुई थीं। वे ग्लैमर, ग्लिट्ज, शोमैनशिप और पूरी फिल्म इंडस्ट्री अपने में समाये हुए थे!& उनके जैसा कभी कोई नहीं था और कभी भी कोई नहीं होगा।'
Genius at work! So lucky to get an opportunity to work with the greatest filmmaker Mr. Raj Kapoor.
— Anees Bazmee (@BazmeeAnees) December 14, 2019
Remembering the legendary actor on his 95th birth anniversary. pic.twitter.com/PWoMIkImae
वहीं फिल्म निर्माता अनीस बज़्मी, जिन्होंने 1982 में प्रेम रोग में उनकी सहायता करके उद्योग में अपनी यात्रा शुरू की थी, ने लिखा 'काम में जीनियस! इसलिए भाग्यशाली हूं क्योंकि मुझे महान फिल्म निर्माता श्री राज कपूर के साथ काम करने का अवसर मिला।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk