कानपुर। कहते हैं कि संजय दत्त जब मान्यता दत्त से मिले तो पहले से ही किसी रिलेशनशिप के साथ जुड़े हुए थे, पर मान्यता ने अपनी सादगी से जीत लिया। मिडडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि दोनों एक बॉलीवुड पार्टी में मिले थे। 2 साल की कोर्टशिप के बाद, मान्यता और संजय ने 11 फरवरी, 2008 को गोवा के ताज एक्सोटिका में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह करके अपने प्यार का इजहार किया। संजय ने अपनी एनिवर्सिरी पर एक प्यार भरे कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर भी शेयर की थी।



सकारात्मक रिश्ता
संजय दत्त का परिवार शादी में शामिल नहीं हुआ। पूछे जाने पर कि उनकी बहन प्रिया दत्त ने कहा था कि उन्हें इस विवाह के बारे में पता ही नहीं था। बहरहाल अब प्रिया के साथ मान्यता के रिश्ते काफी अच्छे हैं और ये पॉजिटिविटी उनकी तस्वीरों में नजर आती है। जन्मदिन के पहले शेयर की इस तस्वीर में उन्होंने ये बात कही भी है कि सकारात्मकता कितनी जरूरी है।

 

अपने पर भरोसा
21 अक्टूबर 2010 को संजय दत्त और मान्यता दत्त जुड़वा बच्चों शाहरन और इकरा के पेरेंट बने और इसने मान्यता को अलग से ही कांफिडेंस दिया।

 

असफल रिश्तों के साझेदार
मान्यता और संजय दोनों की ही ये पहली शादी नहीं थी।दोनों ही असफल रिश्तों के दर्द से वाकिफ थे, यही वजह है कि इस शादी ने दोनों को एक ठहराव और सुकून दिया। ये बात इन दिनों मान्यता के हर अंदाज में नजर आती है।

 

वक्त को अपने हक में करने का यकीन
शादी और संजय के सपोर्ट ने मान्यता को पूरी तरह बदल दिया और अब वे हर तरह के हालात का सामना करने को तैयार नजर आती हैं। इस बात की झलक उन दिनों साफ नजर आयी जब संजय जेल मे थे और मान्यता हर मामले को संभाल रही थीं, फिर चाहे बात लीगल मैटर की हो या बिजनेस की। पिछले दिनों उनकी एक पोस्ट में ये बात और स्पष्ट रूप से दिखी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk