कानपुर। कहते हैं किशोर कुमार अपने काम से ज्यादा अपनी आदतों के लिए फेमस थे। उनकी आदतों से जुड़े कुछ किस्से हम उनके जन्मदिन पर आपके लिए लेकर आये हैं। ये किस्से फनडू दुनिया फनडू फैक्ट नाम के कार्यक्रम में रिकॉर्ड किए गए हैं। मिडडे पर मौजूद इस रिकॉर्ड में किशोर से जुड़ी इन बातों के जान कर आप एक बार जरूर मुस्करा देंगे।

फीस के लिए पक्के

कहते हैं किशोर अपनी फीस को लेकर बहुत क्रेजी थे और उसे लेकर बहुत पक्के थे। एक बार की बात है कि एक प्रोड्यूसर ने उन्हें आधा पेमेंट दिया और कहा कि बाकी आधा पैसा  वो फिल्म कम्प्लीट होने के बाद देंगे। बस अगले दिन शूट पर किशोर आधी मूछों और आधे मेकअप में आये और कहा अगर पूरे पैसे नहीं मिले तो वो फिल्म की शूटिंग ऐसे ही करेंगे। मजबूर हो कर मेकर्स को उन्हें पूरे पैसे देने पड़े।

happy birthday kishore kumar जानें बाॅलीवुड के इस सदाबहार सिंगर के क्रेजी किस्से

लोग पागल कहते थे

उनके क्रेजीनेस के चलते लोग उन्हें पागल कहते थे पर ये पागलपन ही उन्हें यूनीक बनाता था। बताते हैं कि किशोर कुमार इन्दौर के क्रिश्चियन कॉलेज में पढ़े थे और उनकी आदत थी कॉलेज की कैंटीन से उधार लेकर खुद भी खाना और दोस्तों को भी खिलाना। वह ऐसा समय था जब 10-20 पैसे की उधारी भी बहुत मायने रखती थी। किशोर कुमार पर जब कैंटीन वाले के पांच रुपया बारह आना उधार हो गए और कैंटीन वाला उन्हें पैसे चुकाने को कहता तो वे वहीं बैठकर टेबल पर गिलास और चम्मच बजा बजाकर पांच रुपया बारह आना गा-गाकर कई धुनें निकालते थे और कैंटीन वाले की बात अनसुनी कर देते थे। बाद में उन्होंने अपने एक गीत में इस पांच रुपया बारह आना का बहुत ही खूबसूरती से इस्तेमाल किया, पर शायद बहुत कम लोगों को यह असली कहानी मालूम होगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk