मुंबई। भारत के लीजेंडरी क्रिकेटर्स में शुमार कपिल देव आज 61 साल के हो गए। उनहोंने बताया कि वे भारत की 1983 क्रिकेट विश्व कप की जीत पर बेस्ड कबीर खान की फिल्म '83' के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वो देखना चाहते हैं कि फिल्म किस रूप में तैयार हुई है। कपिल खास तौर पर इस बात के लिए एक्साइटेड हैं कि फिल्म में उनका किरदार निभा रहे रणवीर सिंह कैसे लगे हैं।
रणबीर की सेहत की थी चिंता
मिडडे से बात करते हुए कपिल ने बताया कि जब वे रणवीर को अपने किरदार के लिए मेहनत करते देखते थे तो उन्हें इस बात की चिंता होती थी कि वे अपनी सेहत को नुकसान पहुंचा लेंगे। उन्होंने कहा, रणबीर 18 साल का नहीं थे पर उनकी बोलिंग स्टाइल और उनके रिदम को समझने के लिए लगातार आठ घंटे गेंदबाजी की प्रेक्टिस करते रहते थे, वह भी तब जब गर्मियां चरम पर थीं। ऐसी स्थितियों में तो क्रिकेटर्स चोटों को रोकने के लिए ट्रेनिंग से बचते हैं। इसलिए, कपिल को उनकी फिटनेस खराब होने का डर था। कपिल ने तैयारी करने के लिए करीब 10 दिनों के लिए रणबीर को अपने घर में रहने का मौका दिया था।
रणवीर की तारीफ भी की
कपिल देव ने कहा कि जब रणवीर ने उन्हें बताया कि वह उनके साथ रहना चाहते हैं तो वे समझ नहीं पाये कि वो क्या स्टडी करना चाहते हैं। वे कपिल का काम करने का तरीका देखना चाहते थे, बात करने का तरीका या प्रोनन्शिएशन जानना चाहते हैं। कपिल ने रणवीर के डैडिकेशन की तारीफ करते हुए कहा कि वह डाइटिंग भी कर रहे थे क्योंकि उनको अपना वजन कम करना था और उस दौरान उनके साथ अभ्यास भी कर रहे थे।
खुलेंगे कई राज
वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की 1983 की जीत के दौरान मैदान पर जो कुछ भी हुआ, वह सब जानते हैं पर, कपिल कहते हैं कि फिल्म तब खास बनेगी है जब वो ड्रेसिंग रूम से अनसुनी कहानियों को सामने लायेगी। "ड्रेसिंग रूम में क्या होता है, इसके बारे में लोग बहुत कम जानते हैं, लेकिन जब फिल्म सामने आयेगी तो यह एक अलग रिविलेशन होगा। लोगों को होटलों और टीम की बैठकों में क्या होता है, इसके बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं है, पर ये फिल्म बतायेगी कि टीम ने कैसे मैच के पहले प्लानिंग की और ये राज भी खुलेगा कि उस दिन मैच खेलते समय सबने कितना मजा किया।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk