मुंबई। ईशा कोप्पिकर का जन्म 19 सितंबर, 1976 को मुंबई के माहिम हुआ था। वह कोंकणी परिवार से हैं और उन्होंने मुंबई के रामनारायण रुइया कॉलेज से लाइफ साइंसेज में ग्रेजुएशन किया है। मिडडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके करियर की शुरूआत बतौर माडल हुई थी। आइये जानते हैं ईशा की जर्नी से जुड़ी कुछ और बातें।  

1- ईशा कोप्पिकर जब कॉलेज में ही थीं तभी उन्होंने फेमस फोटोग्राफर गौतम राजद्घयक्ष के लिए एक फोटोशूट किया था। इस शूट ने उन्हें काफी पाप्युलैरिटी दिलाई और कई विज्ञापन एजेंसियों का ध्यान उनकी ओर आकर्षित किया। इसी के चलते बॉलीवुड से पहले, ईशा को कई विज्ञापन में काम करने का मौका मिला।

2- कोप्पिकर ने 1995 की मिस इंडिया प्रतियोगिता में भी भाग लिया था और मिस टैलेंट क्राउन भी जीता था।

3- ईशा कोप्पिकर ने नागार्जुन के साथ 1998 में तेलुगु फिल्म चंद्रलेखा से अपना एकिटिंग डेब्यु किया था।

4- 1998 में तमिल फिल्म काधल कवीथाई के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यु  का अवॉर्ड मिला।

5- 2004 की गर्लफ्रेंड मूवी में अमृता अरोड़ा के साथ लेस्बियन का करेक्टर प्ले करने के लिए उन्हें खासी पब्लिसिटी मिली थी।

6- ईशा ताइक्वांडो में एक ब्लैक-बेल्ट तो हैं हीं इसके साथ ही उन्होने सेल्फ डिफेंस के लिए जानी जाने वाली कोरियाई मार्शल आर्ट हापिको भी सीखी है।

7- कंपनी फिल्म के गाने 'खल्लास' के अलावा, ईशा कोप्पिकर ने कांटे फिल्म के लिए 'इश्क समुंदर' सहित कई और आइटम नंबर भी किए हैं।

8- ईशा कोप्पिकर हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी काम करती रही हैं।

 

happy birthday isha koppikar: एक बेटी की मां बन चुकी खल्लास गर्ल हैं ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट

9- लेट एक्टर इंद्र कुमार के साथ रोमांटिक लिंकअप के टूटने के बाद, ईशा ने 29 नवंबर, 2009 को टिम्मी नारंग से शादी की जो एक बिजनेसमैन हैं।

10- जुलाई 2014 में ईशा और टिम्मी की बेटी रिआना का जन्म हुआ जो अब 5 साल की हो गई है, और ईशा उसे अपनी लाइफ की सबसे बड़ी खुशी मानती हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk