कानपुर। इलियाना डीक्रूज का जन्म 1 नवंबर, 1986 को मुंबई में ही हुआ था और आज एक्ट्रेस अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। जब इलियाना के परिवार ने गोवा में शिफ्ट होने का फैसला लिया था तब वो सिर्फ 10 साल की ही थीं। मालूम हो कि बाॅलीवुड में आने से पहले इलियाना तेलुगू और तमिल फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम रही हैं।
20 साल की उम्र में शुरू किया करियर
उन्होंने अपने करियर की शुरूआत बतौर माॅडल की थी। कई प्रिंट और टीवी एड में दिखने के बाद उन्हें फिल्म का ऑफर आया। मालूम हो कि इलियाना 20 बरस की उम्र से इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने तमिल फिल्मों में साल 2006 में 'देवदासु' नाम की मूवी से एंट्री की थी।
इस फिल्म से बाॅलीवुड में किया डेब्यू
बाॅलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही इलियाना ने तमिल और तेलुगू में कदम रखने के बाद सिर्फ 6 साल के अंदर ही करीब 15 फिल्में कीं। वहीं बाॅलीवुड में उन्होंने साल 2012 में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'बर्फी' में अभिनय किया था।
इन बाॅलीवुड फिल्मों में आ चुकीं नजर
बाॅलीवुड फिल्मों की बात करें तो इलियाना डीक्रूज फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'हैप्पी एंडिंग', 'मैं तेरा हीरो', 'रूस्तम', 'बादशाहो', 'मुबारकां' और 'रेड' में अपनी दमदार अदायगी से मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं।
300 से ज्यादा रिंग्स का कलेक्शन है
वहीं इलियाना के शौक की बात करें तो उन्हें डिफ्रेंट डिजाइनर रिंग्स कलेक्ट करने का बहुत शौक है। मिड डे के मुताबिक इलियाना के पास रिंग्स का 300 से ज्यादा कलेक्शन है। इनमें से ज्यादातर सिल्वर की हैं। इन रिंग्स को एक्ट्रेस दुनिया के कई हिस्सों से लाई हैं। वो जहां भी घूमने जाती हैं वहां से अपनी पसंद की एक रिंग उठा लाती हैं।
फैन ने 'वर्जिनिटी' से जुड़ा सवाल पूछा, तो इलियाना ने कहा 'आपकी मां क्या कहेंगी'
अपने शरीर को शेप में लाने के लिए किया संघर्ष
क्या आपको पता है कि इलियाना को अपने शरीर को शेप में लाने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ा। उनके मुताबिक वो काफी लंबे समय तक स्किनी रही हैं। उन्होंने कहा कि जब मेरा वेट बहुत कम था तब भी मुझे लगता था कि मैं फैटी हूं... अभी भी मैं अपने बाॅडी लुक से खुश नहीं हूं पर उस पर उसे परफेक्ट करने के लिए उस पर वर्क करना पसंद करती हूं।
बुरे दौर से गुजर रहा है इलियाना-एंड्रयू का रिलेशनशिप, इंस्टा पर एक दूसरे को किया अनफाॅलो
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk