कानपुर। 8 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके वेटेनर एक्टर दिलीप कुमार को उनके जन्मदिन पर दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के फादर औऱ खुद एक कामयाब एक्टर से पॉलिटीशियन बन चुके शत्रुघ्न सिन्हा ने एक के बाद एक दो ट्वीट करके बेस्ट विशेज भेजी हैं। सिन्हा ने उनको एक पारएक्सिलेंस एक्टर और एक्टिंग का जीता जागता इंस्टीट्यूट बताया है।
Warm & loving birthday wishes 💐to the thespian, living legend, genius actor, intellectual par excellence an institution of acting #DilipKumar. He is also known not only as the Tragedy & Comedy king but also he is &King Kong&य in true sense.He has played different genres of pic.twitter.com/eCH5x2wXWY
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 11, 2019
characters on celluloid with utmost ease & finesse leaving us enormous beautiful memories to cherish. Wishing you love, peace, happiness & a healthy long life ahead. Profound regards & love to #SairaBanu.#HappyBdayDilipKumar pic.twitter.com/pPVwCXTLCO
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 11, 2019
वरुण ने भी दी बधाई
एक्टर वरुण धवन ने भी ट्वीट करके उन्हें बधाई दी है। वरुण ने अपने ट्वीट में कहा है कि 97 साल पहले एक प्रतिभा ने जन्म लिया था, दिलीप साब आपको जन्मदिन की बहुत बधाई। इस बीच सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार के बाकी फैंस भी अपना प्यार बरसा रहे हैं।
Happy birthday to the loving legend #DilipKumar Saab. On this day 97 years ago brilliance was born #aebhai pic.twitter.com/EBhcqt1yWP
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) December 11, 2019
इस बार फैंस से नहीं मिलेंगे दिलीप
सायरा बानो ने मिडडे को दिए एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने कहा था कि अपने चाहने वालों की दुआएं दिलीप साब के लिए टॉनिक का काम करती हैं, इसीलिए हर साल उनके बर्थ डे पर वे घर के दरवाजे खोल देती हैं ताकि सारे फैन्स अपने फेवरेट सितारे से मिल सके। बेशक ये परंपरा इस बार टूट गई है क्योंकि लंबे इलाज के बाद दिलीप कुमार हाल ही में अस्पताल से घर आये हैं और कोई भी इन्फेक्शन उनके लिए घातक हो सकता है। यही वजह है कि डॉक्टरों के निर्देशों के अनुसार उनका बर्थडे एक फेमिली गेट टू गेदर के तौर पर मनाया जायेगा।& &
कामयाब सितारे
दिलीप कुमार का फिल्मी करियर किसी फिल्म की पटकथा जैसा रहा है। पेशावर, पाकिस्तान में जन्मे दिलीप कुमार ने 1944 में फिल्म 'ज्वार भाटा' से डेब्यु करने के बाद कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।& 65 फिल्मों में का करने के साथ वे 8 बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के विजेता बने। 1980 में उन्हें मुंबई का शेरिफ बनाया गया। साल 2000 में वे राज्यसभा मेंबर भी नियुक्त हुए। इतना ही 1998 में उन्हें पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से भी नवाजा जा चुका है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk