कानपुर। आज दर्शील सफारी का 22वां बर्थडे हैं। उनके बर्थडे के मौके पर चलिए जानते हैं कि एक्टर आखिर अब कैसे दिखते हैं और क्या कर रहे हैं। हाल ही में दर्शील की बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'तारे जमीन पर' को रिलजी हुए 12 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्मों में अभिनय की शुरुआत उन्होंने महज 10 साल की छोटी सी उम्र में की थी।
मिला था फिल्म फेयर अवाॅर्ड
फिल्म 'तारे जमीन पर' 21, दिसंबर, 2007 को रिलीज हुई थी। फिल्म में आमिर खान ने डायरेक्शन के साथ-साथ अभिनय भी किया था। फिल्म में डिस्लेक्सिया नाम की एक रेयर बीमारी के बारे में दिखाया गया है जो बच्चों को होती है। मालूम हो कि मूवी को बेस्ट फिल्म का फिल्म फेयर अवाॅर्ड मिल था।
इन फिल्मों में भी आए हैं नजर
'तारे जमीन पर' के बाद दर्शील कई फिल्मों में नजर आए पर वो बाॅक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। मालूम हो 'तारे जमीन पर' के बाद दर्शील 'बम बम बोले', 'जोकोमाॅन' और 'मिडनाइट चिल्ड्रेन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि 'तारे जमीन पर' के बाद उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं रही।
अब ऐसे दिखते हैं और करते हैं ये काम
वहीं दर्शील के लुक की बात करें तो अब वो 10 साल के मासूम बच्चे से तब्दील होकर 22 साल के हैंडसम डूड बन चुके हैं। दर्शील इस वक्त फिल्मों से दूर हैं पर थियेटर से जुड़े हुए हैं। दर्शील के नए प्ले का नाम है 'कैसे करेंगे'। इसे 17 मार्च को रिलीज किया जाएगा। इन दिनों फिल्मों से दूर रह कर और थियेटर से जुड़ कर वो अपनी एक्टिंग स्किल्स में सुधार लाने का काम कर रहे हैं।
18 साल में डिसाइड किया था करियर
दर्शील ने थियेटर में प्ले 'कैन आई हेल्प यू' से कदम रखा था। मालूम हो 'तारे जमीन पर' में अभिनय करने के बाद दर्शील ने एक्टिंग में अपना जोर दिखाने के बजाय पढ़ाई को पूरा करना ठीक समझा। वहीं 18-19 साल की उम्र में उन्होंने ये डिसाइट कर लिया था कि वो एक एक्टर ही बनना चाहते हैं। मालूम हो दर्शील दो भाई-बहन हैं। दर्शील की बहन का नाम नेजवी सफारी है जो लाइम लाइट से दूर हैं।
फरदीन खान बर्थडे: ये हैं बाॅलीवुड के 10 फ्लाॅप खानों की लिस्ट, सलमान के दोनों भाई भी शामिल
शाहिद कपूर पिता पंकज को दिखा रहे ये किस चीज का नक्शा, क्या खरीद लिया नया घर
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk