मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल का जन्म 13 जनवरी 1978 को मुंबई के एक फेमस परिवार में हुआ। आज वे 41 साल के पूरे हो गए हैं। अश्मित ने बेशक अपना करियर 2003 में फिल्म इंतहां से शुरू किया पर उनको सक्सेज मिली फिल्म मर्डर से जो 2004 में रिलीज हुई। उन्होंने रियल्टी शोज में भी हिस्सा लिया है।
फेमस फेमिली
अश्मित की फेमिली इंडिया के मशहूर लोगों का परिवार मानी जाती हैं। लॉयर-पॉलिटीशियन रजनी पटेल, जो मुंबई की कांग्रेस प्रदेश समिति अध्यक्ष भी थे, अश्मित के ग्रैंड फादर थे। वहीं उनकी सिस्टर अमीषा पटेल फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं। उन्होने यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका में ऑस्टिन की टेक्सास यूनिवर्सिटी, से साल 2000 में बिजनेस में बैचलर्स डिग्री ली है।
बॉलीवुड करियर
बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत अश्मित ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी। वे डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ आप मुझे अच्छे लगने लगे, आवारा पागल दीवाना, राज, और फुटपाथ जैसी फिल्मों में अस्सिटेंट डायरेक्टर रहे हैं। विक्रम ने ही उन्हें फिल्म मर्डर में मौका दे कर शोहरत दिलाइ।टूटा रिश्ता
हाल ही में खबर आई कि पांच साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अश्मित पटेल और महक चहल ने अपना रिश्ता तोड़ दिया है। महक ने खुलासा किया कि अश्मित के साथ सगाई खत्म करने का फैसला उनका था। बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट रह चुके अश्मित और महक ने 2017 में सगाई की थी। वे 2018 में डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर रहे थे, पर कंपेटिबिलटी इश्यूज के चलते पहले शादी टली और अब उनहोंने ब्रेक अप कर लिया है।
विवादों से रिश्ता
वैसे अश्मित का विवादों से गहरा रिश्ता रहा है। बिग बॉस में जाने से पहले एक एमएमएस कांड में उनका नाम काफी चर्चित रहा। इसके बाद बिग बॉस में उनके सीजन में को कंटेस्टेंट पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल वीना मलिक से उनकी नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। अब पहले महक से उनकी मोहब्बत, फिर सगाई, फिर अनबन और फाइनली ब्रेकअप हैडलाइन बन रहे हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk