कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर ने अपने करियर में बतौर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर, रेडियो जॉकी, और टीवी होस्ट काम किया है। वैसे तो अन्नू कपूर 100 से भी ज्यादा फिल्मों में नजर आए हैं, लेकिन वो म्यूजिकल रियलिटी गेम शो 'अंताक्षरी' से काफी ज्यादा पॉपुलर हो गए। बता दें कि, अन्नू कपूर का असली नाम अनिल कपूर है लेकिन उन्होंने मशहूर एक्टर अनिल कपूर की वजह से अपना नाम बदलकर अन्नू कपूर रख लिया।
View this post on Instagram
इस तरह फिल्मों में की एंट्री
अन्नू कपूर का बचपन काफी गरीबी में गुजरा, उनके पिता एक पारसी थिएटर कंपनी चलाते थे और उनके कहने पर ही अन्नू कपूर ने एक थिएटर कम्पनी ज्वाइन कर ली। देखते ही देखते उन्हें दिल्ली के मशहूर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में एडमिशन मिल गया। उसी दौरान एनएसडी के एक प्ले में उन्होंने 70 साल के वृद्ध का किरदार निभाया जबकि उस वक्त वह महज 23 साल के थे। एक बूढ़े के किरदार में अन्नू कपूर की इस शानदार एक्टिंग ने मानों फिल्मकार श्याम बेनेगल को उन्हें फिल्म ऑफर करने के लिए मजबूर कर दिया। इसी के चलते श्याम बेनेगल ने अन्नू कपूर को फिल्म 'मंडी' में डॉक्टर का रोल दे दिया। इसके बाद वो मशाल, मिस्टर इंडिया, तेजाब, चालबाज जैसी तमाम फिल्मों में नजर आए। 2012 में रिलीज हुई फिल्म विक्की डोनर में अन्नू कपूर को डाॅ. चड्ढा के रोल के लिए फिल्मफेयर और नेशनल अवार्ड से नवाजा गया।
View this post on Instagram
टीवी एंकरिंग से मिली लाइमलाइट
फिल्मों में एक्टिंग करने के अलाव अन्नू कपूर के पास एक और कमाल का टैलेंट है, सिंगिंग का वो एक शानदार सिंगर भी हैं। फिल्मों में नाम कमाने के बाद, अन्नू कपूर ने टीवी पर म्यूजिकल रियलिटी गेम शो 'अंताक्षरी' में बतौर होस्ट एंट्री की। इस शो से ही उन्हें अपने करियर में सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली और वो घर घर फेमस हो गए।
View this post on Instagram
रेडियो होस्टिंग
अपनी बेहतरीन आवाज के चलते अन्नू कपूर कई हिंदी फिल्मों और टीवी शो में बतौर एंकर नजर आए। अन्नू कपूर का यह सफर अभी भी जारी है और फिलहाल वो रेडियो पर अपना एक डेली शो 'सुहाना सफर विद अन्नू कपूर' होस्ट कर रहे है। जिसकी टैगलाइन, 'फिल्मी दुनिया की कही अनकही कहानियां' है।
View this post on Instagram
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk