1985 में ही हो गई थी कॅरियर की शुरुआत
अधिकतर लोग अजय देवगन के कॅरियर की शुरुआत को लेकर यही जानते हैं कि उन्होंने सुपरहिट फिल्म 'फूल और कांटे' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी, लेकिन ये बहुत कम लोग जानते होंगे कि इससे पहले 1985 में ही इन्होंने इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। उन्होंने 1985 में आई फिल्म 'प्यारी बहना' में मिथुन चक्रवर्ती के बचपन का किरदार निभाया था। उस समय अजय को 'मास्टर छोटू' के नाम से बिल भेजा गया था। इसके अलावा अजय के बारे में जानें और भी बहुत कुछ...।
ठुकरा चुके हैं कई ऐसे हिट रोल
फिल्म 'जख्म' और 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' के लिए अजय देवगन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है। इनको लेकर बताया गया है कि फिल्म 'करण अर्जुन' के लिए डायरेक्टर्स की पहली पसंद अजय ही थे। इनके मना करने के बाद 'करण अर्जुन' में सलमान का रोल उन्हें ऑफर किया गया था। इसके अलावा फिल्म 'डर' में भी शाहरुख का रोल उन्हें ही तब ऑफर दिया गया था जब आमिर खान ने इसे ठुकरा दिया था।
नहीं बने 'बाजीराव' भी
सिर्फ यही नहीं संजय लीला भंसाल की 'बाजीराव मस्तानी' में लीड रोल 'बाजीराव' के लिए अजय देवगन से संपर्क किया गया था लेकिन तारीखों और फीस को लेकर वे सहमत नहीं हुई और उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। अजय के बारे में बताया गया है कि वह ऐसे पहले शख्स थे, जिसे अभिषेक बच्चन ने अपने परिवार के बाद शादी के बारे में योजना बताई थी। अजय देवगन की अगली खासियत ये है कि वह हर सुबह अपने माता-पिता के पैर छूकर ही घर से निकलते हैं।
ऐसे हुई थीं काजोल से आंखें चार
फिल्म इंडस्ट्री में अजय देवगन के गिने-चुने ही दोस्त हैं। ये अभिषेक बच्चन, संजय दत्त और रोहित शेट्टी हैं। इनके अलावा उनका इंडस्ट्री में कोई दोस्त नहीं है। इसके बाद बात आती है अजय की काजोल से मुलाकात की तो फिल्म 'हलचल' के सेट पर दोनों आपस में मिले थे, लेकिन उन्होंने डेटिंग 'गुंडाराज' की फिल्म के दौरान शुरू की थी।
inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk