कानपुर। Happy Birthday Aamir Khan: 1973 में फिल्म यादों की बारात में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने बॉलीवुड करियर को शुरू करने वाले आमिर खान का आज जन्मदिन है। क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में अपने हर रोल को पूरे कमिटमेंट के साथ निभाने के चलते ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर हुए आमिर ने और भी कई फील्डस में हाथ आजमाये हैं और उन्हें भी उसी परफेक्शन के साथ किया है जैसे उन्होने एक्टिंग की है। आमिर से जुड़ी पांच ऐसी फिल्म फील्डस के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं।
डायरेक्टर आमिर
आमिर का करियर अपने फादर की फिल्म यादों की बारात में चाइल्ड एक्टर के रूप में शुरू हुआ था ये बात तो सबको पता है, पर क्या आप जानते हैं कि आमिर ने लीड एक्टर के तौर पर अपना डेब्यु करने से पहले 1983 में आदित्य भट्टाचार्य की एक शॉर्ट फिल्म में असिस्टेंट डॉयरेक्टर की तरह शुरूआत की थी। पैरोनॉय नाम की इस फिल्म के अलावा वे अपने फिल्ममेकर फादर नासिर हुसैन की फिल्म मंजिल मंजिल और जबरदस्त में भी अस्सिटेंट डायरेक्टर थे। 2007 में अपनी फिल्म तारे जमीन पर के डायरेक्टर वही थे।
राइटर आमिर खान
बहुत से लोग मानते हैं कि आमिर खान ने फिल्म कयामत से कयामत से अपना डेब्यु किया ये बात किसी हद तक सही है क्योंकि इस फिल्म में वे लीड रोल में पहली बार नजर आये थे पर बतौर यंग एक्टर वे केतन मेहता की फिल्म होली में एक छोटा सा रोल प्ले कर चुके थे। बहरहाल कयामत से कयामत में वे हीरो ही नहीं बल्कि असिस्टेंट राइटर भी थे। इसके अलावा आमिर ने अपनी सुपर हिट फिल्म गजनी में भी को-राइटर का काम किया है। पिछले महीने आमिर ने अपने फादर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके उन्हें याद किया था।
प्लेबैक सिंगर आमिर
एक और किरदार जिसमें आमिर खान ने हाथ आजमाये वो है प्लेबैक सिंगिग का, उन्होंने 1998 में फिल्म गुलाम में आती क्या खंडाला गा कर इस फील्ड में डेब्यु किया। ये गाना हिट भी हुआ। इसके बाद उन्होंने फिल्म मेला, मंगल पांडे द राइजनिंग, रंग दे बसंती, तारे जंमी पर और हाल में फिल्म दोगल के लिए प्लेबैक किया।
स्क्रीन राइटर आमिर
स्टोरी राइटिंग के अलावा आमिर खान ने स्क्रिप्ट या स्क्रीन राइटिंग की फील्ड में भी हाथ आजमाये हैं। उन्होंने 1993 में आई अपनी फिल्म हम हैं राही हैं प्यार के में स्क्रीन राइटर की रिस्पांसिबिलटी भी संभाली थी। इस फिल्म में जूही चावला उनके अपोजिट नजर आई थीं और महेश भट्ट ने इसे डायरेक्ट किया था।
प्रोडयूसर आमिर खान
इन सारे रोल्स के अलावा आमिर खान ने एक प्रोडयूसर की जिम्मेदारी भी संभाली है। सबसे पहले 2001में उन्होंने लगान फिल्म के प्रोडयूसर के तैर पर काम किया। इसके बाद उन्होंने 2004 में मैडनेस इन डेजर्ट, 2007 में तारे जमीन पर, 2008 में जाने तू या जाने ना, 2010 में पीपली लाइव, 2011 में धोबी घाट, डेह्ली बेली, 2012 में तलाश द आंसर लाइज विद इन, 2013 में रूबरू, 2016 में दंगल, 2017 सीक्रेट सुपर स्टार और अब वो अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चढ्ढा को प्रोड्यूस किया है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk