Happy Hanuman Janmotsav 2022 Wishes, Images, Status, Quotes, Messages: यूं तो बजरंगबली के जन्मदिवस के तौर पर वर्ष में कई दिन सेलीब्रेट किए जाते हैं। उनमें से चैत्र माह की पूर्णिमा का विशेष महत्व है। यह दिन हनुमान जयंती के तौर पर बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार समुद्र मंथन के बाद अमृत को असुरों से बचाने के लिए भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण किया। यह बात तो हम में से शायद सभी को मालूम है कि हनुमान जी को रुद्र यानि शिव जी का अवतार माना जाता है। इस संबंध में एक पौराणिक कथा है कहती है कि समुद्र मंथन के समय अमृत को असुरों से बचाने के लिए भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण किया था। उनके अद्भुत रूप को देखकर तमाम देवताओं समेत भगवान शिव भी मोहित हो गए थे। तब शिवजी के वीर्य रूपी अंश को पवनदेव ने वानर राज केसरी की पत्नी अंजना के गर्भ में प्रवेश करा दिया था। जिसके फलस्वरूप हनुमान जी ने माता अंजना के गर्भ से वानर के रूप में जन्म लिया। तभी से हनुमान जी को भगवान रुद्र का अवतार कहा जाता है। इस बार हनुमान जयंती 16 अप्रैल, शनिवार को मनायी जा रही है। इस वर्ष कोरोना संकट के कारण मंदिरों और धर्मस्थलों में हनुमान जयंती के विशेष आयोजन शायद ही देखने को मिले, तो ऐसे में हनुमान जयंती की बधाई भेजकर अपनों को कराएं खास एहसास।
Happy Hanuman Jayanti 2022 Wishes, Images, Status, Quotes, Messages: यहां से चुनें अपनी पसंद के शुभकामना संदेश, तस्वीरें और शेयर करें सभी के साथ...
1: जिनके मन में हैं श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में हैं सबसे वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान...
जय श्रीराम… जय हनुमान
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई
2: अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन...
हनुमान जन्मोत्सव की बधाई
3: जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहूं लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा
अंजनिपुत्र पवन सुत नाम...
Happy Hanuman Jayanti 2022
4: करो कृपा मुझ पर हे हनुमान
जीवन-भर मैं करूं प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते...
हैप्पी हनुमान जयंती
5: जिनको श्रीराम का वरदान है
गदा जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है
संकट मोचन वो हनुमान हैं...
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं...
6: भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी...
हैप्पी हनुमान जयंती 2022
7: जिनके सीने में श्री राम हैं
जिनके चरणों में प्रभु का धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है
अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं...
हनुमान जयंती की बधाईयां...
8: बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अभिमान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम पूरा होता है...
हनुमान जन्मोत्सव की पावन शुभकामनाएं...