कानपुर। Hanuman Jayanti 2020 : आज पूरे देश में चैत्र मास हनुमान जयंती मनाई जा रही है। इस बार लोग महामारी के चलते घरों से बाहर निकल कर मंदिरों में नहीं जा सकेंगे पर अपने- अपने घरों में इस पर्व को जरुर मान रहे हैं।वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने देशवासियों को इस पर्व की बहुत- बहुत शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने बुधवार को हनुमान जयंती की बधाई देते हुए कहा कि पवनपुत्र का जीवन भक्ति और शक्ति का प्रतीक है जो हमें हर संकट का सामना करने के लिए प्रेरित करता है और मुश्किल घड़ी से निकलने में मदद करता है।
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भक्ति, शक्ति, समर्पण और अनुशासन के प्रतीक पवनपुत्र का जीवन हमें हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2020
हनुमान जयंती पर ट्वीट कर दी बधाई
पीएम मोदी ने देशवासियों को ट्वीट कर हनुमान जयंती की बधाई देते हुए लिखा, 'हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भक्ति, शक्ति, समर्पण और अनुशासन के प्रतीक पवनपुत्र का जीवन हमें हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है।' बता दें कि पीएम मोदी ने 28 मार्च से पीएम केयर फंड की शुरुआत की थी और उसमें हर देशवासी से अंशदान करने की अपील की थी जो कोरोना से जंग में देश की मदद करेगा। इसमें देश के कई बड़े चेहरे व आम आदमी डोनेशन दे रहे हैं ताकि देश को इस स्थिति से मिल कर निकाला जा सके।
महावीर जयंती के शुभ अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को, मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 6, 2020
सत्य, अहिंसा, अस्तेय और अपरिग्रह की भगवान महावीर की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।
मेरी कामना है कि यह पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि का संचार करे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने भी ट्वीट कर दी बधाई
महावीर जयंती के शुभ अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को, मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सत्य, अहिंसा, अस्तेय और अपरिग्रह की भगवान महावीर की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। मेरी कामना है कि यह पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि का संचार करे।
National News inextlive from India News Desk