नई दिल्ली (आईएएनएस)। Hanuman Janmotsav 2023 : देश भर में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह शोभा यात्रा निकाली जा रही है। इस दाैरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सभी राज्यों से हनुमान जन्मोत्सव के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। एमएचए ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कानून प्रवर्तन एजेंसियों को हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। वहीं इस अवसर पर अप्रिय घटना से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इलाके में फ्लैग मार्च भी किया था। पुलिस पहले इलाके में किसी भी जुलूस की अनुमति देने के पक्ष में नहीं थी, लेकिन बाद में इस गतिविधि की अनुमति दे दी गई। जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव उत्सव आयोजकों के परामर्श से आयोजित किया जा रहा है।
जिले में पर्याप्त सुरक्षा तैनात की गयी
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह सुरक्षित तरीके से हो। इस मौके पर शोभायात्रा निकालना चाहते हैं। वीएचपी के अनुरोध पर, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा हमने उनके अनुरोध की जांच की और हमने इसे छोटा करने के बाद मार्ग को निर्धारित कर दिया है, और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए जिले में पर्याप्त सुरक्षा तैनात की गयी है। पिछले साल अप्रैल में जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान सांप्रदायिक झड़पें हुईं। हिंसा में कम से कम आठ पुलिस कर्मियों और एक नागरिक को चोटें आईं। जब एक जुलूस एक मस्जिद क्षेत्र से गुजर रहा था, तब पथराव शुरू हो गया था, जिससे झड़पें शुरू हो गईं थी।
National News inextlive from India News Desk