नई दिल्ली (एएनआई)। Handwara Encounter : जनरल एमएम नरवने और भारतीय सेना के सभी पदाधिकारियों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकी मुकाबले में शहीद हुए 5 सुरक्षाकर्मियों को रविवार के दिन श्रद्धांजलि दी। भारतीय सेना ने ट्वीट कर बताया, 'जनरल एमएम नरवने और भारतीय सेना के सभी पदाधिकारियों ने हमारी सेना और जम्मू- कश्मीर पुलिस के बहादुर जवानों को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए श्रद्धांजलि दी है जिन्होंने हंदवाड़ा में आतंकवादियों का सफाया किया है'।
इंडियन आर्मी ने ट्वीट कर जताई सहानुभूति
इंडियन आर्मी ने भी ट्वीट कर लिखा, 'ये ऑपरेशन एक सच्चा उदाहरण है हमारे सुरक्षा बलों के मजबूत दृढ़ संकल्प का और उस परंपरा का कि वे अपने देशवासियों की जिंदगी को खुद से पहले रखते हैं। एक कमांडिंग ऑफिसर जो टीम को लीड करता है वो इस बात की गवाही देता है कि खुद से पहले उसे दूसरों को बचाना है। हम सलाम करते हैं कर्नल आशुतोष शर्मा, माज अनुज सूद, एनके राकेश कुमार, एल/ एनके दिनेश सिंह और एसआई शकील काजी को और पूरे दिल से उनके बहादुर परिवार के साथ साहनुभूति रखते हैं।'
क्या था पूरा मामला
कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को आतंकवादियों के साथ एक कर्नल और एक मेजर व एक पुलिस अधिकारी सहित पांच सुरक्षा बल के जवान मारे गए। आतंकवादियों के हमले की वजह से 21 राष्ट्रीय राइफल्स की टीम बंधक स्थिति को रोकने के लिए एक नागरिक के घर में घुस गई थी। बता दें कि आतंकवादी वहां पहले से ही मौजूद थे। ऐसे में सेना के चार जवान और पुलिस सब इंस्पेक्टर मुठभेड़ में अपनी जान गंवा बैठे पर घर में फंसे नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
National News inextlive from India News Desk