1- ओडिशा में बुजुर्गों को फ्री तीर्थयात्रा
2016 में ओडिशा सरकार ने बीपीएल वर्ग के बुजुर्गों को फ्री में तीर्थयात्रा कराने की योजना शुरू की थी। इसी तरह अन्य श्रेणी के बुजुर्गों को तीर्थयात्रा का 50 से 70 प्रतिशत सरकारी मदद या सब्सिडी दी जाती है।
सब्सिडी मिले न मिले हज पर तो जाना ही है
2- राजस्थान में हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा
2013 में राजस्थान की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने रेल से तीर्थ करने वालों को यात्रा खर्च के तौर पर सरकारी मदद शुरू की थी। बीजेपी सरकार दो कदम आगे बढ़ते हुए इस योजना को एक नया नाम दिया 'दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना'। इस योजना के तहत सरकार ने 65 साल से ऊपर के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा के लिए हवाई किराया के तौर पर सरकारी मदद की शुरुआत की।
पहले अपनी जमीन पर मकान बनाने को सब्सिडी
3- उत्तर प्रदेश सरकार देती है एक लाख रुपये मदद
यूपी सरकार सिंधु दर्शन के लिए 10 हजार रुपये और कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए एक लाख रुपये मदद देती है। कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पहले 50 हजार रुपये मदद दी जाती थी लेकिन योगी सरकार ने इस मदद को बढ़ा कर एक लाख रुपये कर दिया है।
केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव के बाद इन लोगों को नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी
4- मध्य प्रदेश सरकार कराती है विदेशी तीर्थ
2012 में एमपी सरकार ने सीनियर सिटीजन को तीर्थ यात्रा पर ले जाने के लिए योजना शुरू की। सरकार घरेलू तीर्थ जैसे बद्रीनाथ, केदारनाथ, जगन्नाथपुरी, वैष्णोदेवी और अजमेर शरीफ जैसी यात्राओं के लिए विशेष ट्रेनों का प्रबंध करती है। यह सरकार विदेशी तीर्थ चीन में कैलाश मानसरोवर, कंबोडिया में अंकोरवाट मंदिर, पाकिस्तान में ननकाना साहिब और हिंगलाज देवी मंदिर तथा श्रीलंका में अशोक वाटिका की यात्राओं के लिए 30 हजार रुपये की सब्सिडी भी देती है।
राशन कार्ड में कैश सब्सिडी के लिए स्क्रूटनी हुई शुरू
5- दिल्ली सरकार कराती है फ्री तीर्थ यात्रा
प्रत्येक विधानसभा के 1000 व्यक्तियों को दिल्ली सरकार मुफ्त तीर्थयात्रा कराती है। सरकार एसी बसों से तीर्थ यात्रा का आयोजन करती है। यात्रा के दौरान रहने और खाने-पीने का खर्च दिल्ली सरकार वहन करती है।
पॉवरलूम सब्सिडी में करोड़ों का खेल, केस्को फेल
6- हरियाणा सरकार 10 बुजुर्गों को कराती है तीर्थ
राज्य की बीजेपी सरकार हर साल हरियाणा के 50 बुजुर्गों को सिंधु दर्शन के लिए 10-10 हजार रुपये और 50 अन्य बुजुर्गों को कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 50-50 हजार रुपये सरकारी मदद देती है।
गैस सब्सिडी नहीं छोड़ रहे मेरठ के लखपति
7- गुजरात सरकार कराती है सिंधु दर्शन
गुजरात सरकार ने 2001 में कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा पर सरकारी मदद देनी शुरू की। सरकार इस योजना के तहत तीर्थ पर जाने वालों को 25 हजार रुपये सरकारी मदद देती है। अब वहां की मौजूदा बीजेपी सरकार ने सिंधु दर्शन और श्रवण तीर्थ दर्शन योजना भी शुरू की है।
खत्म हुई हज यात्रा पर मिलने वाली सब्सिडी, सरकार उसे अब यहां पर खर्च करेगी
Business News inextlive from Business News Desk