मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के पास सिंगल प्वाइंट प्रोग्राम है इंडिया को टारगेट करना उसने एक बार फिर वही किया है पाकिस्तान के एक टीवी चैनल के जरिए इंडिया को धमकी दी है कि वो पेशावर में आर्मी स्कूल पर अटैक में मारे गए बच्चों की डेथ का जिम्मेदार इंडिया को मानता है और उससे इसका बदला लेगा. वैसे ये भी कहा जा सकता है कि उसके जैसे डरपोक लोगों में असली मुजरिमों से तो बदला लेने की हिम्मत तो है नहीं इसलिए वो ऐसे बेसिर पैर के स्टेटमेंट दे कर पनी सियासत को जिंदा रखता है.
जमात उद दावा के चीफ हाफिज ने एक स्टेटमेंट में कहा कि पेशावर अटैक के लिए इंडिया रिस्पांसिबल है और इंडिया के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी इस अटैक पर मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं. हाफिज ने इंडिया से पेशावर अटैक का बदला लेने की वार्निंग भी दी. हाफिज ने कहा कि पेशावर में आर्मी स्कूल पर जो अटैक हुआ है उसका एक्च्यूअल कल्प्टि इंडिया का पीएम मोदी है. उसने अपने सर्पोटर्स को काल किया कि सब एक बात पर इकट्टे हो जाए कि हमें इन कांस्पिरेटर्स से बदला लेना है.
ट्यूजडे को पेशावर के एक आर्मी स्कूल पर हुए तालिबानी टैरेरिस्ट अटैक में 132 बच्चों समेत 141 लोग मारे गए थे. इस इंसीडेंट पर इंडिया ने डीप ग्रीफ शो करते हुए पार्लियामेंट में दो मिनट का मौन भी रखा था. प्राइम मिनिस्टर मोदी ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को फोन करके कहा था कि टैरेरिज्म के अगेंस्ट फाइट में इंडिया, पाकिस्तान के साथ खड़ा है. मोदी ने शरीफ से कहा था कि इंडिया इस पेनफुल मोमेंट में पाकिस्तान को हर पॉसिबल हेल्प देने के लिए रेडी है. इस अटैक की रिस्पांसबिलटी टैरेरिस्ट ग्रुप तहरीक-ए-तालिबान ने ली थी.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk