वाराणसी (आईएएनएस)। वाराणसी की जिला अदालत में चल रहे ज्ञानवापी मामलें में आज सुनवाई होनी है। आज भी मुस्लिम पक्ष अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद (एआईएम) के वकील मामले की सुनवाई को चुनौती देते हुए अपनी दलीलें जारी रखेंगे। इससे पहले एआईएम के अधिवक्ता अभय नाथ यादव ने कहा कि हमारी टीम ने बताया था कि कैसे महिला वादी के दावों और मांगों की अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि उन्होंने अपनी याचिका के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किये हैं, और उनकी याचिका के कई पैराग्राफ में उनके कथन विरोधाभासी हैं।
दलीलें समाप्त होंगी या नहीं
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब ज्ञानवापी मामलें की सुनवाई वाराणसी के जिला अदालत में हो रही है। वादी के वकील हरि शंकर जैन ने कहा कि उनकी टीम सोमवार को अदालत में मौजूद रहेगी और जवाब देने के लिए तैयार रहेगी, हालांकि उन्हें यकीन नहीं है कि एआईएम अधिवक्ताओं की दलीलें समाप्त होंगी या नहीं। वहीं एआईएम अधिवक्ताओं द्वारा यह भी उल्लेख करने की संभावना है कि ज्ञानवापी मस्जिद को पूजा के स्थानों के संरक्षण अधिनियम, 1991 सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत कैसे कवर किया गया है। इससे पहले दिल्ली की वादी राखी सिंह और लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास और रेखा पाठक ने 18 अगस्त 2021 को सिविल जज की अदालत में याचिका दायर की थी।
National News inextlive from India News Desk