घृणा अपराध के रूप में जांच
सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (एसएएलडीईएफ) की ओर से कहा गया है कि 29 जुलाई की रात में रिवरसाइड स्थित गुरुद्वारे में तोडफ़ोड़ की गई. इस संगठन का कहना है कि घटना की घृणा अपराध के रूप में जांच कराने को लेकर वह रिवरसाइड काउंटी शेरिफ विभाग, पुलिस विभाग, संघीय जांच एजेंसी (एफबीआइ) और न्याय विभाग के साथ संपर्क में है.
शोकसभा पर कर रहे थे विचार
एसएएलडीईएफ के कार्यकारी निदेशक जसजीत सिंह ने कहा, ‘घृणा को लेकर पूजास्थल पर हमला बहुत भयावह है. यह घटना ऐसे समय हुई है जब हम पिछले वर्ष ओक क्रीक स्थित गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी की घटना में लोगों के मारे जाने पर शोकसभा करने पर विचार कर रहे हैं.’ मालूम हो कि पिछले वर्ष पांच अगस्त को ओक क्रीक स्थित गुरुद्वारे में माइकल पेज द्वारा की गई गोलीबारी में छह सिख मारे गए थे.
International News inextlive from World News Desk