सूरत (एएनआई)। Gujarat: गुजरात में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है। यहां सूरत में किम रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।अधिकारियों ने बताया 21 सितंबर को जब एक ट्रैकमैन सुबह करीब 5:00 बजे ट्रैक का निरीक्षण करने गया तो उसने देखा कि ट्रैक पर लगी फिश प्लेट हटा दी गई थी और चाबियां रेलवे ट्रैक पर रखी हुई थीं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना स्टेशन मास्टर और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) को दी गई और यह सुनिश्चित करने के लिए कि ट्रेन संचालन बाधित न हो, ट्रैक की तुरंत मरम्मत की गई।

एक बड़ा हादसा टल गया
रेलवे के अनुसार, समय पर सूचना मिलने से ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही रुक गई और एक बड़ा हादसा टल गया। पश्चिमी रेलवे, वडोदरा डिवीजन ने कहा, किसी अज्ञात व्यक्ति ने यूपी लाइन ट्रैक से फिश प्लेट और कुछ चाबियां खोलकर किम रेलवे स्टेशन के पास उसी ट्रैक पर रख दीं, जिसके बाद ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई। जल्द ही लाइन पर ट्रेन सेवा शुरू हो गई। बतादें कि इसके पहले उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी पटरियों से छेड़छाड़ की घटना सामने चुकी है।

National News inextlive from India News Desk