पाकिस्तानी बहू को नहीं मिली इंट्री

यह पूरा मामला गुजरात के कच्छ जिले का है। यहां रहने वाले एक शख्स अल्ताफ पालेज ने कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तानी लड़की सिद्रा से शादी की थी। शादी के बाद पालेज की पत्नी के लिए कच्छ में नो एंट्री का बोर्ड लग गया। यानी कि पालेज तो यहां रह सकता है लेकिन उसकी पत्नी पाकिस्तानी है इसलिए कच्छ में उसे घुसने नही दिया जा रहा। मजबूरन अल्ताफ की पत्नी सिद्रा को अपने परिवार सहित मोर्बी के एक होटेल में रुकना पडा।

पाकिस्‍तानी बहू लाओगे तो भारत के इस जिले में नहीं मिलेगी इंट्री

आठ महीने पहले आई थी भारत

सिद्रा और उनका परिवार 8 महीने पहले भारत आया था तो उनका वीजा इस शर्त पर मंजूर किया गया था कि वे कहीं भी रुकेंगी, लेकिन कच्छ में नहीं। परिवार ने पास के मोर्बी में रुकने का निश्चय किया, लेकिन उन्हें कोई घर नहीं मिल सका। कोई भी परिवार को घर देने के लिए राजी नहीं हुआ, क्योंकि वे लोग पाकिस्तानी थे।

यह भी पढ़ें : दुनिया की सबसे उम्रदराज चिड़िया, 66 साल की उम्र में बनेगी दूसरी बार मां...

पाकिस्‍तानी बहू लाओगे तो भारत के इस जिले में नहीं मिलेगी इंट्री

पति और पत्नी दोनों परेशान

पत्नी को साथ में न रख पाने का अल्ताफ को काफी अफसोस है। अल्ताफ हर संभव कोशिश में लगा है कि वह अपनी पत्नी को घर ला सके। इसके लिए अल्ताफ ने पाकिस्तान में ऑफिस ऑफ हाई कमिश्नर ऑफ इंडिया से बात की तो उन्होंने बताया कि पत्नी सिद्रा को कच्छ के बाहर ही रहना पड़ेगा। फिलहाल अल्ताफ को थक-हारकर एक होटल में रुकना पड़ा, यह बहुत कठिन था। पालेजा कहते हैं, यह वाकई अजीब है, अथॉरिटी के पास मेरी पत्नी पर पाबंदी लगाने का कोई कारण नहीं है। कच्छ एमपी विनोद छावड़ा ने इंडियन हाई कमिश्नर को पाकिस्तानी नागरिकों के भुज जिले में रहने के लिए अनुमति पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें : तो सिर्फ इसलिए जयमाल के बाद दुल्हन ने दूल्हे को किया अकेले विदा

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी स्टूडेंट की तरह आप भी गाइए क्लास में गाना, मैडम हो जाएंगी इंप्रेस

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk