इन राजनैतिक पार्टियों के दावेदार
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण 19 जिलों की 89 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इनमें करीब 275 प्रत्याशी राजनैतिक पार्टियों की ओर से दावेदार बने हैं। भाजपा ने सभी 89 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि कांग्रेस ने 87 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। बहुजन समाज पार्टी ने 64 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। ऑल इंडिया हिंदुस्तान पार्टी ने 48 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने 30, शिवसेना ने 25 और आम आदमी पार्टी के 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदावर भी मैदान में डटे हैं।
मजबूत माने जाने वाले उम्मीदवार
गुजरात के इस पहले चरण में कुल 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। खास बात तो यह है कि इस पहले चरण के मतदान में कई बड़े नामी उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें जहां राजकोट से लड़ रहे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मैदान में उतरे हैं। ऐसे में उन्हें चुनौती देने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु डटे हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से शक्तिसिंह गोहिल मांडवी सीट से मैदान में हैं। बीजेपी ने अमरेली विधानसभा क्षेत्र से बवकुभाई नाथाभाई उधाड़ को उम्मीदवार के रूप में उतारा है। वहीं परेश धनानी भी अमरेली विधान सभा सीट से मैदान में उतरे हैं। 2012 परेश ने अमरेली सीट पर जीत हासिल की थी।
तो क्या PM मोदी ने यहां मांगी या अल्लाह गुजरात जिता दे...की दुआ, जानें तस्वीर का सच
सबसे छोटा और बड़ा विधानसभा क्षेत्र
पहले चरण के मतदान में जहां सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र 'करंज' है, वहीं सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र अबडासा है। सबसे कम मतदाताओं वाला विधानसभा क्षेत्र उत्तर सूरत है। यहां पर कुल 157250 मतदाता हैं। वहीं सबसे ज्यादा मतदाताओं वाला विधानसभा क्षेत्र कामरेज है। यहां पर मतदाताओं की संख्या की संख्या 4,28,695 है। इन चुनावों के जरिए भाजपा गुजरात में पांचवी बार सत्ता हासिल करने की फिराक में हैं, जबकि कांग्रेस भी यहां पद इस बार अपनी जबरदस्त वापसी की तैयारी में हैं। वहीं दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा। इस दौरान 93 सीटों पर मतदान होगा।
'अय्यर ने पाकिस्तान में दी थी मेरी सुपारी' : मोदी ने गिनाए कांग्रेस नेताओं कारनामे
National News inextlive from India News Desk