बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगा सवानी ग्रुप

उड़ी आतंकी हमले तो शहीदों को श्रद्धांजलि देने के दौर जारी है पर इसी बीच एक कारोबारी के एलान ने यह साबित कर दिया है कि शहादत अनमोल होती है। करोबारी ने कहा कि वह शहीद हुए बच्चों के सभी खर्चे वहन करेगा। पीपी सवाणी ग्रुप के महेश सवाणी ने उड़ी हमले में शहीद हुए जांबाजों के बच्चों की ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई का सारा खर्च उठाने का फैसला किया है। सवाणी ने बताया कि मैने एक शहीद की बेटी को जब टीवी पर सुना तो मेरा दिल दर्द से रो उठा। मैने उसी समय फैसला किया कि मै इन बच्चों के लिए जो कुछ भी कर सकता हूं सब करूंगा।

बेटियों की शादी का खर्च भी उठाएगा कारोबारी

कारोबारी ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई के साथ ही वह शहीदों की बेटियों की शादी का भी सारा खर्च वहन करेंगे। उन्होने बताया कि हमने सरकार से अनुरोध किया है कि हमें शहीदों के परिवारों का विवरण और उनके पते उपलब्ध कराए जाए। जिसके बाद हमारे ग्रुप की एक पांच सदस्यीय टीम शहीदों के घर जाएगी। ज्ञात हो कि बीते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के उड़ी में आतंकियों के हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले मे 20 से अधिक जवान घायल भी हुए थे। रिपोटर्स की माने तो अब तक यह भारतीय सेना आतंकियों द्वारा किया गया सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk