यहां पर अपलोड होगा
गुजरात सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) के 12वीं के स्टूडेंट के स्टूडेंट के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आज गुजरात बोर्ड आर्ट और कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट का रिजल्ट डिक्लेयर करने वाला है। इसके बाद बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.gseb.org पर भी रिजल्ट अपलोड करा देगा। जिससे सभी स्टूडेंट आसानी से यहां पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके पहले गुजरात बोर्ड ने 17 मई को साइंस स्ट्रीम के बच्चों का रिजल्ट डिक्लेयर किया था।
पाठ्य पुस्तक भी जारी
रेगुलेटिरी संस्था गुजरात बोर्ड ने मार्च महीने में 2015- 2016 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 12th के एग्जॉम कंडेक्ट करवाए थे। जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थ्ो। स्टूडेंट के लिहाज से यह बड़ा एजुकेशन बोर्ड है। गुजरात सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड का मुख्यालय गांधीनगर की स्थापना 1972 में हुई थी। यह पहली से 12वीं कक्षा तक के परीक्षाओं के साथ स्टूडेंट को पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तक भी जारी करता है। गुजरात बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट पूरे देशभर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य हैं।
इस तरह से देखें रिजल्ट
वहीं स्टूडेंट को रिजल्ट देखने के लिए जागरण जोश पर भी एक ऑप्शन मुहैया कराया जा रहा है। सभी gujarat12.jagranjosh.com पर क्िलक करके अपना रिजल्ट समय से देख सकते हैं। फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें, जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी। ऐसे में सभी स्टूडेंट ऐसे चेक करें जागरण जोश पर अपना रिजल्ट...
How to Check Gujarat Board 12th Result 2016:
1. Register on http://gujarat12.jagranjosh.com
2. Students will get the updates on Board Exam Results
3. Result will be published on http://gujarat12.jagranjosh.com
4. Students can check their results to fill Roll Number in given form
5. Download PDF and take the printNational News inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk