सुबह 8 बजे आएगा रिजल्ट: 

गुजरात सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड के स्टूडेंट के लिए एक खुशखबरी है। बोर्ड कल 29 मई सोमवार को सुबह 8 बजे 1102625 स्टूडेंट का रिजल्ट डिक्लेयर करने वाला है। बोर्ड ने 15 मार्च से 25 मार्च के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया था। ऐसे में सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  www.gseb.org पर रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। वहीं स्टूडेंट को रिजल्ट देखने के लिए एक और ऑप्शन http://gujarat10.jagranjosh.com दिया जा रहा है।

gseb class 10 ssc results 2017 announced today at 8am on www.gseb.org

जागरण जोश पर देखें स्टूडेंट: 
सभी स्टूडेंट http://gujarat10.jagranjosh.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए सभी स्टूडेंट इस वेबसाइट पर सबसे पहले क्िलक करें। उसके बाद यहां दिए सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक फिल करके उसके सबमिट कर दें। इस दौरान स्टूडेंट के मोबाइल पर रिजल्ट का मैसेज आ जाएगा। वहीं अभी इससे पहले बोर्ड ने 11 मई को 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। जिसमें 12वीं में इस साल 138727 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। जिसमें से 81.89 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं। 

gseb class 10 ssc results 2017 announced today at 8am on www.gseb.org

हर साल बढ़ता जा रहा प्रतिशत: 
गुजरात बोर्ड पूरे गुजरात राज्य में शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास कर रहा है। आंकड़ों के मुताबिक हर साल छात्रों के परिणाम प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है। यहां पर साल 2013 में 75.34 फीसदी, 2014 में 79.71 फीसदी इसके बाद 2015 में, उत्तीर्ण स्टूडेंट का प्रतिशत 83.12 था। इसके बाद वर्ष 2016 में 86.69 था। जिसमें 84.62 फीसदी लड़के और 85.29 फीसदी लड़किया उत्तीर्ण हुई थीं। ऐसे में शैक्षिक विशेषज्ञों को उम्मीद है कि इस साल यह लगभग 89 हो जाएगा। 

gseb class 10 ssc results 2017 announced today at 8am on www.gseb.org

हर साल लाखों स्टूडेंट लेते भाग: 
यह वास्तव में गुजरात बोर्ड के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। गुजरात बोर्ड की स्थापना 1 मई, 1960 को हुई थी। आपको बताते चलें कि यह गुजरात सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड हर साल बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कराता है। जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं। इस साल भी लाखों स्टूडेंट ने इस परीक्षा में भाग लिया। गौरतलब है कि गांधीनगर स्िथत गुजरात सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड परीक्षाओं के अलावा पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तक भी जारी करता है।

gseb class 10 ssc results 2017 announced today at 8am on www.gseb.org

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk