वैसे तो सभी है खलनायक
दरसल ये सवाल उठना लाजिमी है क्योंकि अगर तकनीकी रूप से देखा जाए तो सुपर विलेंस की इस टीम में सभी खलनायक हैं, पर उन्हें सौंप दी गयी है दुनिया को बचाने की जिम्मेदारी अब इन सब को बनना है हीरो क्योंकि तभी वो लोगों को बचाने के बारे में सोच सकते हैं। तो फिर फिल्म में विलेन कौन होगा। वैसे तो आप कह सकते हैं वो सीक्रेट सर्विस विलेन हो सकती है जो इन विलेंस की मदद से दुनिया को बचाना चाहती है पर इनके साथ हुए किसी भी हादसे की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहती। पर क्या वाकई ऐसा ही है।
ध्यान से देखें मूवी का ट्रेलर और अगर आप चाहते हैं आपका फन ना हो स्पायल तो आगे की खबर ना पढ़ें
नहीं वाकई हम सच कह रहे हैं अगर आप अपना फन और एक्साइटमेंट बचाये रखना चाहते हैं तो इस खबर को इससे आगे ना पढ़ें और बस फिल्म के ट्रेलर को ध्यान से देखें जवाब शायद समझ में आ जाए। क्योंकि जो ताजा अफवाहें सुनने में आ रही हैं उनके हिसाब से असली विलेन है फिल्म की एक खास करेक्टर इंचेटर्स निभने वाली कारा डेलेविंगने जो फिल्म में अपने मृत भाई की तलाश में है ताकि उसको पुर्नजीवित कर के दूनिया को तबाह कर सके।
एक अलग ही अंदाज में बेहद जरा सी देर के लिए ट्रेलर में दिखती हैं कारा
अगर आप गौर से देखेंगे तो ट्रेलर में कारा कुछ अनोखी हरकतें करती हुई दिखाई देती हैं। किसी गुफा की पेंटेड वॉल के पास एक वियर्ड लुक में दिखती हैं और कभी एक बाथ टब में भीगी हुई। और आप ज्यादा बारीकी से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि कारा ट्रेलर में कभी उस शॉट में नजर नहीं आतीं जब पूरी संसाइड स्क्वॉयड टीम दिखाई जाती है। अब ये खबर सही है या गलत ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा पर इस रयूमर में कुछ तो है। फिल्म 5 अगस्त 2016 को रिलीज हो रही है।Hindi News from Hollywood News Desk
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk