ग्वाटेमाला सिटी (आईएएनएस)। ग्वाटेमाला का फ्यूगो ज्वालामुखी फिर से फट गया है। रविवार शाम को अधिकारियों ने आपातकालीन कर्मियों को आदेश दिया कि वे उस क्षेत्र से जल्द ही लोगों को निकालकर कहीं और शिफ्ट करें। निवासियों को तब तक ओवरफ्लो होने वाली नदियों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है जब तक अधिकारियों का कोई अगला निर्देश सामने नहीं आ जाता। बता दें कि शानिवार को ग्वाटेमाला से करीब 74 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्वेर्टो सैन जोस में भूकंप के झटके भी महसूस किये गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 दर्ज की गई।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
हालांकी ज्वालामुखी के फटने से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। बता दें कि ग्वाटेमाला का फ्यूगो ज्वालामुखी हाल ही में बड़े स्तर पर फटा था, जिसके बाद करीब 300 लोगों जान चली गई थी और हजारों लोग लापता हो गए थे। राष्ट्रीय आपदा और प्रबंधन अधिकारियों ने बताया था कि इस आपदा से लोगों को बचाने के लिए सैकड़ों बचावकर्मी और पुलिसकर्मी तैनात किये गए थे।
ग्वाटेमाला : ज्वालामुखी विस्फोट से अब तक 75 की मौत, करीब 192 लोग लापता
ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी विस्फोट से अब तक 109 लोगों की मौत, 200 से अधिक लापता
International News inextlive from World News Desk