एक नाम और शामिल हो गया
भारत में इतिहास रचने में महिलाओं का कोई जोड़ नहीं है. इतिहास रचने वाली महिलाओं की एक लंबी चौड़ी फेहरिस्त है. ऐसे में आज इस सूची में एक नाम और शामिल हो गया है. भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबाम को गार्ड ऑफ की ऑनर की अगुवाई की. ओबामा को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान 21 तोपों की परंपरागत सलामी दी गई. पूजा राष्ट्रपति भवन में किसी राजकीय मेहमान को दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. पूजा की इस अगुवाई से आज देश का हर नागरिक पूजा के नाम पर गर्व महसूस कर रहा है.

दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान
इस गौरवशाली कार्य को करने के बाद पूजा काफी खुश दिखायी दी. विंग कमांडर पूजा ठाकुर का मानना है कि वह आज दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान ओबामा को गार्ड ऑफर ऑनर देकर बहुत प्रफुल्लित हैं. सबसे खास बात तो यह है कि वह संभवत: सबसे शक्तिशाली सेना के कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर गर्व महसूस कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे तो हम प्रशिक्षित हैं, लेकिन इसके लिए अलग से प्रशिक्षण लिया और अभ्यास भी किया. वह कहती हैं कि मैं चाहती हूं कि एक दिन अधिक से अधिक महिलाएं सेना में आने के लिए प्रेरित हों.

Hindi News from India News Desk

एक नाम और शामिल हो गया
भारत में इतिहास रचने में महिलाओं का कोई जोड़ नहीं है. इतिहास रचने वाली महिलाओं की एक लंबी चौड़ी फेहरिस्त है. ऐसे में आज इस सूची में एक नाम और शामिल हो गया है. भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबाम को गार्ड ऑफ की ऑनर की अगुवाई की. ओबामा को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान 21 तोपों की परंपरागत सलामी दी गई. पूजा राष्ट्रपति भवन में किसी राजकीय मेहमान को दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. पूजा की इस अगुवाई से आज देश का हर नागरिक पूजा के नाम पर गर्व महसूस कर रहा है.

दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान
इस गौरवशाली कार्य को करने के बाद पूजा काफी खुश दिखायी दी. विंग कमांडर पूजा ठाकुर का मानना है कि वह आज दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान ओबामा को गार्ड ऑफर ऑनर देकर बहुत प्रफुल्लित हैं. सबसे खास बात तो यह है कि वह संभवत: सबसे शक्तिशाली सेना के कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर गर्व महसूस कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे तो हम प्रशिक्षित हैं, लेकिन इसके लिए अलग से प्रशिक्षण लिया और अभ्यास भी किया. वह कहती हैं कि मैं चाहती हूं कि एक दिन अधिक से अधिक महिलाएं सेना में आने के लिए प्रेरित हों.

National News inextlive from India News Desk