कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 की पहली फाइनलिस्ट टीम मिल गई। मंगलवार को कोलकाता में खेले गए पहले क्वाॅलीफाॅयर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान राॅयल्स को सात विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। गुजरात की इस जीत के हीरो डेविड मिलर रहे जिन्होंने अंतिम ओवर में राजस्थान से जीत छीन ली। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने तीन गेंद शेष रहते सात तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
बटलर की पारी गई बेकार
पहले बैटिंग करने आई राजस्थान राॅयल्स ने एक बड़ा स्कोर सेट किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जिसमें जोस बटलर का अहम योगदान रहा। बटलर ने 56 गेंदों में 89 रन की पारी खेली। जिसमें दो छक्के और 12 चौके लगाए। उसके अलावा संजू सैसमन ने 47 और देवदत्त पड्डीकल ने 28 रन की पारी खेली। जिसके चलते टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया।
मिलर ने ऐसे छीनी जीत
189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया। ओपनर रिद्घिमान साहा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उसके बाद गिल और वेड के एक बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। गिल ने 21 गेंदों में 35 रन की पारी खेली वहीं वेड भी 35 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद अंत में हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम को जीत दिलाई। आखिर ओवर में गुजरात को 16 रन की जरूरत थी और मिलर ने पहली तीन गेंदों में तीन छक्के जड़कर राजस्थान से जीत छीन ली।