कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 का 48वां मैच गुजरात बनाम पंजाब के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें पंजाब ने जीटी को 8 विकेट से मात दी। गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने चार ओवर शेष रहते दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो शिखर धवन रहे जिन्होंने शानदार 62 रन की नाबाद पारी खेली।
गुजरात की बल्लेबाजी बिखरी
गुजरात टाइटंस की हार की बड़ी वजह उनकी खराब बल्लेबाजी रही। पूरी टीम 143 रन ही बना सकी और इस सीजन टीम का सबसे कम स्कोर है। ओपनर शुभमन गिल 9 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। वहीं साहा भी 21 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके साई सुदर्शन ने पारी को संभाला मगर दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते गए। पांड्या एक रन तो मिलर 11 रन पर पवेलियन लौटे। तेवतिया भी 11 रन पर रबाडा का शिकार बने। रबाडा ने राशिद खान को जीरो रन पर पवेलियन भेजा। हालांकि सुदर्शन अंत तक टिके रहे और 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। मगर टीम का स्कोर 143 रन ही हो पाया।
गब्बर ने आसानी से जितवाया मैच
144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स का पहला विकेट बहुत जल्दी गिर गया। ओपनर जाॅनी बेयरेस्टो एक रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद धवन ने पारी को संभाला और पहले भानुका और फिर लियाम लिविंगस्टोन के साथ जीत की नींव रखी। धवन ने नाबाद 62 रन की पारी खेली जिसमें एक छक्का और आठ चौके थे। वहीं भानुका ने 40 रन बनाए। अंत में लिविंगस्टन ने 10 गेंदों में 30 रन की तूफानी पारी खेल मैच पंजाब के पक्ष में कर दिया और आठ विकेट से जीत दिलाई।