कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन का 51वां मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस बनाम गुजरा टाइटंस के बीच खेला गया। जिसमें मुंबई पलटन ने बाजी मारते हुए पांच रन से जीत दर्ज की। एमआई ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी और अंक तालिका की सबसे नीचे की टीम मुंबई ने टेबल टाॅपर गुजरात को 5 रन से हरा दिया।
मुंबई के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस के लिए अब किसी भी मैच में जीत या हार मायने नहीं रखती। मगर गुजरात के खिलाफ एमआई के बल्लेबाजों ने पुराना दमखम दिखाया। इसकी शुरुआत ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने की। रोहित और किशन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। उसके बाद रोहित 43 तो ईशान 45 रन पर आउट हो गए। तिलक वर्मा ने 21 रन की पारी खेली वहीं पोलार्ड 4 रन पर पवेलियन लौटे। आखिर में टिम डेविड ने 21 गेंदों में 44 रन बनाए जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल हैं। इसकी बदौलत एमआई ने 177 रन का स्कोर खड़ा किया।
पांच रन से चूकी गुजरात
बड़े लक्ष्य का पीछा करने आई गुजरात टाइटंस मात्र पांच रन से चूक गई। टीम को ओपनर रिद्घिमान साहा और शुभमन गिल ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। साहा ने 40 गेंदों में 55 रन की पारी खेली जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल हैं। वहीं गिल ने 36 गेंदों में 52 रन बनाए। इसके बाद हार्दिक पांड्या 24 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मिलर की पारी 19 रन में खत्म हो गई। तेवतिया 3 रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं राशिद खान एक रन ही बना सके।