अहमदाबाद (एएनआई)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 2023 सीजन शुक्रवार से स्टार-स्टडेड डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स (जीटी) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होने वाले मैच के साथ शुरु होगा। यह मैच भारतीय क्रिकेट की दो पीढ़ियों की लड़ाई होगी। एक तरफ सीएसके के कप्तान एमएस धोनी होंगे, जिन्होंने 2000 के दशक के अंत से लेकर 2010 की शुरुआत तक भारतीय क्रिकेट को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। माही ने जहां आईसीसी टी 20 विश्व कप (2007), आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (2011) और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2013) जीता और इन तीन प्रमुख खिताब जीतने वाले एकमात्र कप्तान बने। धोनी ने इस सफलता को आईपीएल में दोहराया, टीम को चार बार खिताब तक पहुंचाया। दूसरी तरफ जीटी कप्तान हार्दिक पांड्या हैं, जिन्हें अपने डेब्यू सीजन में जीटी को खिताब दिला दिया। पांड्या ने छोटे फॉर्मेट में इंटरनेशनल लेवल पर भारत को कुछ जीत दिलाई है और भविष्य में सफेद गेंद के कप्तान के रूप में खुद को रेस में सबसे आगे रखा है।
गुजरात टाइटंस से काफी उम्मीदें
हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस को अपने पहले सत्र में खिताब जीतने के बाद उम्मीदों के भारी बोझ का सामना करना पड़ेगा। यह साबित करने के लिए कि उनकी खिताबी जीत अचानक नहीं थी, उन्हें चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस सीजन की अच्छी शुरुआत करनी होगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शानदार फॉर्म में होने के कारण उन्हें अपनी टीम को तेज, इरादे से भरी शुरुआत देनी होगी। कप्तान पांड्या के फॉर्म में होने से वह बल्ले और गेंद दोनों से बड़ी भूमिका निभाएंगे। जीटी के मध्य क्रम में बड़े हिटर हैं और मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया और श्रीकर भरत जैसे बल्लेबाज बड़े हिट कर सकते हैं। राशिद खान, ओडियन स्मिथ, तेवतिया, अभिनव मनोहर, पांड्या और विजय शंकर जैसे ऑलराउंडर जीटी को बल्ले और गेंद दोनों के साथ बहुत गहराई और विविधता के विकल्प प्रदान करते हैं।
जीटी के पास ठोस गेंदबाजी यूनिट
जीटी के पास एक ठोस गेंदबाजी इकाई भी है। मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जो अपने दम पर आक्रमण का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल, जिन्हें जीटी द्वारा एक प्रभावशाली आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 अभियान के बाद लाया गया था, जिसमें उन्होंने 11 विकेट और एक हैट्रिक ली थी, एक ऐसे गेंदबाज होंगे जिन पर सभी की निगाहें होंगी। रविश्रीनिवासन साई किशोर भी काबिल स्पिन गेंदबाज हैं, जो खतरा बन सकते हैं। प्रारूप में उनकी टी20 इकॉनमी रेट 5.48 और 57 विकेट उन्हें एक ऐसा गेंदबाज बनाते हैं जिस पर भी नजर रखी जानी चाहिए। यश दयाल, जिन्होंने पिछले सीजन में नौ मैचों में प्रभावशाली 11 विकेट लिए थे, उनका लक्ष्य पिछले साल जहां छोड़ा था, वहां से शुरू करना होगा।
सीएसके के पास सबसे खतरनाक ऑलराउंडर
CSK बिल्कुल स्टार-स्टडेड है। टीम के पास निरंतर चलने वाले डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ का रॉक-सॉलिड ओपनिंग कॉम्बिनेशन है। कॉनवे की विश्वसनीयता और निरंतरता उन्हें गायकवाड़ के लिए बेस्ट ओपनर बनाती है, जिससे गायकवाड़ को खुलकर खेलने की आजादी मिलती है। अंबाती रायडू और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज स्थिति के अनुसार एंकरिंग या अटैकिंग की भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन जो चीज सीएसके को वास्तव में खतरनाक पक्ष बनाती है, वह मोइन अली, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा जैसे विश्व स्तरीय ऑलराउंडरों की मौजूदगी है। गेंदबाजी या बल्लेबाजी में उन्हें जो भी भूमिका सौंपी जाती है, वे उसे निभाने में सक्षम हैं। ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी, पावर-हिटिंग, महत्वपूर्ण विकेट लेना, यह तिकड़ी यह सब कर सकती है। सीएसके में उतनी ही गहराई है जितनी सीएसके में उपर्युक्त ऑलराउंडरों की मौजूदगी है। ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर और मिचेल सेंटनर जैसे गेंदबाजी ऑलराउंडरों की मौजूदगी एक बोनस है।
जीटी स्क्वाड
अभिनव मनोहर, शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (c), राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड (w), राशिद खान, शिवम मावी, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, यश दयाल, श्रीकर भरत, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन , उर्विल पटेल, विजय शंकर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, ओडियन स्मिथ, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, मोहित शर्मा, प्रदीप सांगवान
सीएसके स्क्वाड
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोइन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद। निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर, भगत वर्मा, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हैंगरगेकर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, आकाश सिंह
Cricket News inextlive from Cricket News Desk