कार्यशाला में बोले मुख्यमंत्री
मंगलवार को जीएसटी की नियमावली पर कैबिनेट की मुहर लगने से पहले राज्य सरकार के मंत्रियों को जीएसटी के बारे में जानकारी देने के लिए लोकभवन में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी कर प्रणाली को देश की आजादी के बाद सबसे महत्वपूर्ण कर सुधार है। उन्होंने कहा कि जीएसटी प्रणाली 'एक कर, एक देश, एक बाजार की परिकल्पना को साकार करेगी। यह प्रणाली व्यापारियों, उद्यमियों, उपभोक्ताओं व आम जन के हित में है। इससे उद्योग व व्यापार में प्रगति होगी और इंस्पेक्टर राज की समाप्ति होगी।
जीएसटी का करें सम्मान, कारोबार होगा आसान
मंत्रियों से कहा लोगों के भ्रम दूर करने का करें प्रयास
उन्होंने मंत्रिमंडल के सदस्यों से अपेक्षा की कि वे जिलों में जाकर व्यापारियों, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, अधिवक्ताओं, व्यापारिक संगठनों से नियमित संवाद करें तथा गोष्ठियों, संवाद और प्रेस वार्ताओं के माध्यम से इस प्रणाली के संबंध में हो रही भ्रांतियों व गलतफहमियों को दूर करें। योगी ने कहा कि जीएसटी के लागू होने से उत्तर प्रदेश को सर्वाधिक लाभ होगा। वर्तमान अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में उपभोक्ताओं पर करों की दोहरी मार पड़ती है और करदाता को विभिन्न विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। साथ ही, वस्तुओं की लागत मूल्य में वृद्धि होती है। विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरह की कर प्रणाली लागू होने से देश की अर्थव्यवस्था में राज्यों के बीच विभिन्न बाधाएं आती हैं।
सरल है GST
मुख्यमंत्री ने जीएसटी को पारदर्शी प्रणाली बताते हुए कहा कि इसके प्रावधान अत्यंत सुगम बनाए गए हैं। कर की दरें तय करते समय आम उपभोक्ता एवं किसानों का पूरा ध्यान रखा गया है। किसानों द्वारा उत्पादित वस्तुओं, खाद्यान्न, दलहन, फल, सब्जी, दूध, दही, गुड़, नमक आदि को जीएसटी में कर मुक्त रखा गया है। इस प्रणाली में छोटे व्यापारियों और उद्यमियों का भी ध्यान रखा गया है। कार्यशाला में अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर एवं मनोरंजन राजेन्द्र कुमार तिवारी ने जीएसटी के संबंध में प्रस्तुतिकरण किया।
जुगसलाई के व्यवसायी आज जलाएंगे कपड़ेBusiness News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk