पहली बार 1947 में :  
कानपुर। देश की आजादी को लेकर 14 अगस्त, 1947 को संसद का सेशन आधी रात को बुलाया गया था। भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इस दौरान पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू ने ऐतिहासिक भाषण दिया था।

जीएसटी ही नहीं,इन तीन बातों के लिए भी आधी रात को बैठ चुकी है संसद

दूसरी बार 1992 में :  
दूसरी बार देश में संसद 9 अगस्त, 1992  को आधी रात को बुलाई गई थी। यह खास मौका भारत छोड़ो आंदोलन की 50वी वर्षगांठ का था। उस समय देश के प्रधानमंत्री पद पर पामुलापति वेंकट नरसिम्हा राव आसीन थे।

जीएसटी ही नहीं,इन तीन बातों के लिए भी आधी रात को बैठ चुकी है संसद

तीसरी बार  1997 में :

तीसरी बार 14 अगस्त, 1997 को भारतीय संसद का सेशन आधी रात को बुलाया गया था। इस खास मौके पर देश की आजादी के 50 साल पूरे होने की खुशी मनाई गई थी। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल थे।

ब्रेक्जिट मामले पर विद्रोहियों को मनाने में कामयाब रहीं टेरीजा मे, संसद के निचले सदन ने दिया समर्थन

 

पहली बार ऑस्ट्रेलिया की संसद में किया गया योग, भारत के बारे में वहां के पूर्व पीएम ने कही ये बात

National News inextlive from India News Desk