सिडनी (आईएएनएस)। भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने कहा कि उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से काॅन्ट्रैक्ट दिया गया था। मगर उन्होंने इसे यह कहते हुए मना कर दिया था कि, वह इतना तनाव में नहीं रह पाएंगे। चैपल का कार्यकाल 2005 और 2007 के बीच भारत के मुख्य कोच के रूप में था। इस दौरान टीम के कई सीनियर्स प्लेयर्स, विशेष रूप से सौरव गांगुली से उनकी बिल्कुल नहीं जमी। चैपल ने गांगुली को न सिर्फ कप्तानी से हटाया बल्कि टीम से भी बाहर कर दिया था।
गांगुली पर फिर साधा निशाना
इन बातों को चैपल ने फिर से ताजा कर दिया है और गांगुली पर फिर से विवादित कमेंट किया। चैपल ने क्रिकेट लाइफ स्टोरीज पॉडकास्ट पर कहा, "उस भारतीय टीम में खिलाड़ियों का संदेश स्पष्ट था कि हम बदलाव नहीं चाहते। भले ही बोर्ड ने मुझे एक नया काॅन्ट्रैक्ट दिया, लेकिन मैंने फैसला किया कि मुझे उस तरह के तनाव की जरूरत नहीं है।' चैपल ने गांगुली के साथ अपने तीखे संबंधों के बारे मं बताया कि, सौरव की कप्तानी को लेकर कुछ मसले थे। वह कड़ी मेहनत नहीं करना चाहता था। वह अपने क्रिकेट में सुधार नहीं करना चाहता था। वह सिर्फ टीम में कप्तान बने रहना चाहता था ताकि वह चीजों को नियंत्रित कर सके।'
2007 में भारत का खराब प्रदर्शन
चैपल ने आगे कहा कि टीम के कप्तान के रूप में गांगुली की जगह लेने वाले राहुल द्रविड़ ने भारत को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए निवेश किया था, लेकिन उनकी टीम के कई साथी उनके साथ नहीं थे। टीम में गांगुली की वापसी ने माहौल को और अस्थिर कर दिया, जिसका नतीजा यह हुआ कि भारत को ग्रुप स्टेज में 2007 विश्व कप से बाहर होना पड़ा।'
Cricket News inextlive from Cricket News Desk