रैफरी ने आइवरी कोस्ट के रिप्लेलसमेंट प्ले्यर जियोवानी सियो को समारास को ऑब्स्ट्रक्ट करने के लिए यूनान को पेनल्टी दी. समारास ने इस मौके का फायदा उठाते हुए विनिंग गोल करके आइवरी कोस्ट को टुर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. आइवरी कोस्ट को नाकआउट में जगह बनाने के लिए कम से कम मैच ड्रा कराने की जरूरत थी. जबकी ग्रीस अपने लास्ट दो मैचों में गोल नहीं कर पायी थी लेकिन आज की जीत से वह ग्रुप सी में फोर प्वाइंट के साथ सेकेंड प्लेस पर रही. कोलंबिया सारे मैच जीतकर नाइन प्वाइंट के साथ टॉप पर रही, आइवरी कोस्ट को 4 जबकि जापान को एक प्वाइंट मिला.
यूनान ने हाफ टाइम से पहले लीड ले ली थी लेकिन आइवरी कोस्ट के विल्फ्रेड बोनी ने 74वें मिनट में अपनी टीम की ओर से गोल करके दोनों टीमों को बराबरी पर कर दिया. फाइनली इंजरी टाइम में मैच ने पलटा खाया और समारास को बाक्स में क्रास मिला जब वह शाट लगाने वाले थे तब सियो से टकराने के कारण रैफरी ने यूनान को पेनल्टी दी और समारास ने गोलकीपर बुबाकर बैरी से बचाते हुए गेंद को गोल में पहुंचाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.