बिशन सिंह बेदी
भारत के शानदार स्पिन गेंदबाज और टीम के कप्तान रह चुके बिशन सिंह बेदी ने रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया को कोचिंग भी दी। 1990 में भारतीय टीम के मुख्य कोच बने बेदी इस काम में कोई खास सफल नहीं रहे। उनके समय में जब भारत की टीम जब न्यूज़ीलैंड के दौरे पर गई तो उसको 3 टेस्ट मैचों की सीरिज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
संदीप पाटिल
संदीप पाटिल के खाते में केवल देश ही नहीं विदेश में भी कोचिंग का अनुभव रहा है। वे1996 में भारतीय टीम के कोच रहे, हालाकि उनका कार्यकाल महज छह महीने का रहा। कोच के रूप में पाटिल का टर्म भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा और इंग्लैंड सीरीज़ में बड़ी हार के बाद उन्हें पद से मुक्त कर दिया गया। इसके अलावा पाटिल ने केन्या और ओमान की टीमों के साथ शानदार काम किया। यहां तक कि केन्या को 2003 विश्व कप में सेमीफ़ाइनल तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा था। ओमान की टीम को भी संदीप पाटिल की कोचिंग के दौरान ही पहचान मिली।
मदन लाल
संदीप पाटिल के बाद 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम में कामयाब गेंदबाज की भूमिका निभाने वाले मदनलाल को टीम इंडिया का कोच बनाया गया। 1996 में मदनलाल टीम इंडिया के कोच बने। पर वो भी नाकामयाब ही साबित हुए। मदनलाल अंडर नाइंटीन टीम के भी कोच रह चुके हैं।
अंशुमन गायकवाड़
भारत के सलामी बल्लेबाज के तौर पर कामयाब क्रिकेट खेल चुके अंशुमन गायकवाड़ भी 1997 में मदन लाल के बाद टीम इंडिया के कोच रहे थे। अंशुमन गायकवाड़ 1997 से 1999 यानि दो साल तक टीम इंडिया के कोच रहे।
कपिल देव
भारत के सबसे सफल कप्तान जिन्होंने पहली बार 1983 में भारत को क्रिकेट वर्ल्ड कप जितवाया वो थ्ो कपिलदेव। कपिल एक बेहतरीन ऑलराउंडर थे। मीडियम पेस बॉलिंग और आक्रमक बल्लेबाजी उनके खेल की जानी पहचानी शैली थी। बतौर इंडियन क्रिकेट टीम कोच कपिल ने साल 1999 में जिम्मेदारी संभाली पर वे भी एक कामयाब कोच नहीं साबित हुए। हालाकि भारत ने उनकी कोचिंग में टेस्ट और वनडे में न्यूज़ीलैंड से सीरिज जीती थी, पर उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में टीम को 3-0 से टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद टीम इंडिया को वनडे ट्राइंग्युलर सीरिज में पाकिस्तान से बुरी हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद टीम दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरिज भी हार गयी थी।
राहुल द्रविड़
टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले शानदार बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हालाकि टीम इंडिया के मुख्य कोच नहीं हैं। इसके बावजूद वो भरत की युवा प्रतिभाओं को तैयार करने का काम अंडर 19 टीम को प्रशिक्षित करके कर रहे हैं। राहुल की कोचिंग के दौरान ही अंडर नाइंटीन टीम इस बार अंडर नाइंटीन वर्ल्ड कप के फाइनल में पुहंच गयी थी।
अनिल कुंबले
भारत के सबसे कामयाब स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले इन दिनों टीम इंडिया के कोच हैं। कुंबले की कोचिंग में टीम इंडिया हाल ही में न्यूजीलैंड से हुई टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk